कूलपैड रोग्यू 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,300
कूलपैड ने अपना नया 4G स्मार्टफ़ोन रोजुए लॉन्च किया है. यह 4-इंच की WVGA डिस्प्ले और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कीमत लगभग Rs. 3,300 (49.99 डॉलर) रखी गई है.
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफ़ोन रोग्यू लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कूलपैड ने इस स्मार्टफ़ोन को अमेरिका में पेश करने के लिए अमेरिका की टेलिकॉम कंपनी T-मोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग Rs. 3,300 (49.99 डॉलर) रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को T-मोबाइल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से 30 सितम्बर से ख़रीदा जा सकता है.
आपको बता दें कि यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है लेकिन यह 4G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सेल है. यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-कोर 1.1GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर (एड्रेनो 304) और 1GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कूलपैड रोग्यू में 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सेल का VGA रेजोल्यूशन वाला कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 b/g/n, 3G, FM रेडियो, GPS, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-USB दी गई है.
गौरतलब हो कि, कूलपैड ने इस साल भारत में अपने दो स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे, डेज़न 1 और डेज़न X7. डेज़न 1 की कीमत Rs. 6,999 है वहीँ डेज़न X7 की कीमत Rs. 17,999 है.