Coolpad Note 5 Lite ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर 21 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Coolpad Note 5 Lite को भारत में Rs. 8199 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकेगा. Coolpad Note 5 Lite ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर 21 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड और ग्रे रंग में सेल होगा.
Coolpad Note 5 Lite के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसमें मीडियाटेक MT6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली 450 GPU भी दिया गया है. Coolpad Note 5 Lite में 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. Coolpad Mega 2.5D, अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें
Coolpad Note 5 Lite में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में सामने वाले कैमरे के साथ भी फ़्लैश दी गई है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Coolpad Note 5 Lite में 2500mAh की बैटरी भी दी गई है. यह फ़ोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ V4.0, OTG और डुअल सिम जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.