इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 8,199 है और यह फोन गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध है.
कूलपैड नोट 5 लाइट भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था. यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध होगा. भारत में इस डिवाइस की कीमत 8,199 रुपए है. यह फोन गोल्ड और ग्रे दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. Coolpad Note 5 Lite (Space Grey, 16 GB), अमेज़न पर 8,199 रूपये में खरीदें
यह स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 का बजट वर्जन है. इस डिवाइस में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है. इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1280 x 720p है. इस डिवाइस मेंमीडियाटेक MT6735CP प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 16GB है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. Coolpad Note 5 Lite (Space Grey, 16 GB), अमेज़न पर 8,199 रूपये में खरीदें
कूलपैड के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है. इस डिवाइस में 2500mAh बैटरी जो 200 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, OTG और डुअल सिम मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिससे फोन अनलॉक किया जा सकता है, कॉल रिसीव की जा सकती है और एप्लीकेशन ओपन किए जा सकते हैं और इसके अलावा इससे पिक्चर्स भी क्लिक की जा सकती है.Coolpad Note 5 Lite (Space Grey, 16 GB), अमेज़न पर 8,199 रूपये में खरीदें