आज भारत में लॉन्च होगा कूलपैड नोट 5 स्मार्टफ़ोन…
जैसा कि हम देखते ही आ रहे हैं कूलपैड अपने फोंस को अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल करता है तो इस बार भी वह ऐसा ही करने वाला है कूलपैड नोट 5 को भी अमेज़न इंडिया के माध्यम से ही सेल किया जायेगा.
कूलपैड आज अपना एक नया स्मार्टफ़ोन कूलपैड नोट 5 दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के दौरान करने वाला है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालाँकि अभी हाल ही में जौबा पर कूलपैड नोट 5 को देखा गया था. और हो सकता है कि आज इस इवेंट में इसी स्मार्टफ़ोन को पेश किया जाए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ये स्मार्टफ़ोन काफी चर्चा में है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
हालाँकि कूलपैड ने खुद भी इसी स्मार्टफ़ोन की ओर अपने काई टीज़र में इशारा भी किया है. इसके साथ ही आपको बता देते हैं कि ये भी हो सकता है कि ये स्मार्टफ़ोन 5000mAh क्षमता की बैटरी के साथ आये.
One day to go before you are face to face with the #BeastAmongTheBest! Are you ready? #Coolpad pic.twitter.com/UfayVnS4D6
— Coolpad India (@CoolpadInd) September 29, 2016
अगर कुछ अफवाहों की बात करें तो स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ आयेगा. साथ ही इसमें 4GB की रैम भी हो सकती है. और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफ़ोन को पेश किया जा सकता है.
साथ ही आपको बता दें कि इसमें फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ होने वाला है साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कूलपैड ने कुछ पहले संकेत दिए थे कि वह इसके फ्रंट कैमरा के साथ भी एक LED फ़्लैश देगा.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतारा जा सकता है. साथ ही यह एक 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन होगा.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया XZ स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 49,990
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप को टक्कर देने आया गूगल का ये नया मैसेजिंग ऐप… प्लेस्टोर पर मचाया हंगामा