कूलपैड नोट 5 स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है साथ ही यह एंड्राइड मार्शमैलो पर चलता है.
जैसा कि कहा जा रहा था, कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन कूलपैड नोट 5 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,999 है. साथ ही बता दें कि इसे आप दो कलर वैरिएंट्स में ले सकते हैं. ये आपको अमेज़न के माध्यम से ब्लैक और गोल्ड रंग में मिल जाएगा.
इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन आपको मैटेलिक यूनीबॉडी के साथ मिल रहा है साथ ही इसमें 5.5-इंच की FHD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर और एड्रेनो 405 GPU भी मिल रहा है. फ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं. कूलपैड नोट 5 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें आपको 4010mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन पिछले स्मार्टफ़ोन कूलपैड मैक्स की तरह ही ड्यूल-सिस्टम (ड्यूल स्पेस फीचर) मिल रहा है, इस फीचर के माध्यम से आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, लाइन, BBM और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स के एक ही फ़ोन में दो अकाउंट्स चला सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें आपको CMOS सेंसर, f2/2 अपर्चर मिल रहा है. फ़ोन में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है. इस कैमरा में भी आपको LED फ़्लैश मिल रहा है. इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है. साथ ही फ़ोन 4G को भी सपोर्ट करता है.