आपको बता दें कि कूलपैड नोट 3S स्मार्टफ़ोन पिछले साल पेश किये गए कूलपैड नोट 3 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है. इसके अलावा दूसरा स्मार्टफ़ोन मेगा 3 कूलपैड मेगा 2.5D स्मार्टफ़ोन की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है.
अभी हाल ही में कूलपैड मेगा 3 स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स सामने आये थे. इस स्मार्टफोन को भारत की इम्पोर्ट एक्सपोर्ट साइट जौबा पर देखा गया है. इस स्मार्टफ़ोन को यहाँ मॉडल नंबर 3503I के नाम से देखा गया है. साथ ही अमेज़न इंडिया पर इस स्मार्टफोन को एक डमी पेज के माध्यम से भी लिस्ट किया गया है. और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये स्मार्टफ़ोन कूलपैड मेगा 3 है.
अमेज़न की लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1280×720 पिक्सेल की HD डिस्प्ले मिल रही है और इसमें आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर भी मिल रहा है साथ ही आपको बता दें कि इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर और 3050mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.
फ़ोन में एक 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिल रहा है इसके साथ ही रियर कैमरा के साथ आपको एक LED फ़्लैश भी मिल रही है.