यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी कूलपैड ने जनवरी माह में अपना स्मार्टफ़ोन नोट 3 लाइट पेश किया था. लॉन्च के समय इसकी कीमत Rs. 6,999 रखी गई थी और इसे फ़्लैश सेल के जरिए ख़रीदा जा सकता है. लेकिन बुधवार से इस फ़ोन को बिना रजिस्ट्रेशन के ख़रीदा जा सकेगा.
आपको बता दें कि, कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि कूलपैड नोट 3 लाइट बुधवार से अमेज़न इंडिया की साइट पर बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा. कंपनी ने ट्वीट किया, ''हां यह सच है! लाइट अब ओपन सेल में उपलब्ध होगा. 22 मार्च 2016 से ओपन सेल में अपना हैंडसेट खरीदें.''
कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-4G स्मार्टफ़ोन है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के अनुसार, यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी. इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डिजिटल कंपास दिए गए हैं.