कूलपैड ने अभी कुछ दिनों पहले ही बाज़ार में अपने नोट 3 लाइट स्मार्टफोन का गोल्ड एडिशन पेश किया था. अब यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है, इसे फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 7,499 है. वैसे कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफ़ोन ब्लैक, शैम्पेन वाइट और ग्लेशियर वाइट रंग में भी मिलता है इसके ओरिजिनल वर्जन की कीमत Rs. 6,999 है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
वैसे तो कूलपैड नोट 3 लाइट गोल्ड एडिशन के सारे फीचर्स इसके ओरिजिनल वर्जन के जैसे ही हैं. इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-4G स्मार्टफ़ोन है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के अनुसार, यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी. इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डिजिटल कंपास दिए गए हैं.
इसे भी देखें: ओप्पो A59 स्मार्टफ़ोन पेश, 3GB की रैम से लैस
इसे भी देखें: लेनोवो के प्रोजेक्ट टैंगो पर आधारित PHAB2 प्रो स्मार्टफ़ोन पेश