कूलपैड नोट 3 पर मिल रहा है Rs. 500 का डिस्काउंट

कूलपैड नोट 3 पर मिल रहा है Rs. 500 का डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी कूलपैड अपने स्मार्टफ़ोन नोट 3 पर डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट का फ़ायदा 28 मार्च से 31 मार्च तक उठाया जा सकता है. कंपनी अपने इस फ़ोन पर Rs. 500 का डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही बता दें कि, इस कूलपैड नोट 3 फ़ोन को सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेने पर 10% का अतरिक्त डिस्काउंट पाया जा सकता है.

इस बारे में कूलपैड इंडिया के CEO स्येद ताजुद्दीन ने बताया है कि, हम अपने ग्राहकों की भावना को समझते हैं और लोग हमसे इस फ़ोन को डिस्काउंट के साथ पेश करने के बारे में कहते हैं और इसी वजह से हम इस फ़ोन को डिस्काउंट के साथ पेश कर रहे हैं. इस फोन की कीमत Rs. 8999 है लेकिन अब डिस्काउंट के साथ इस फ़ोन को Rs. 7500 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है. इस ऑफर का फ़ायदा अमेज़न इंडिया के जरिए लिया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यइंग एंगल के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

4G LTE क्षमता के साथ भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर, 5 एलिमेंट HD लेंस और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन के दोनों ही कैमरा CMOS इमेज सेंसर से लॉस हैं ताकि इमेज की क्वालिटी बढ़िया हो सके. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि 10k के अन्दर ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप, 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन था.

इसे भी देखें: Intex Cloud Jewel स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,999

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुई HTC 10 की तसवीरें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo