यह स्मार्टफ़ोन 24 अगस्त को पहली बार फ़्लैश सेल में मिलेगा.
कूलपैड ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन मेगा 2.5D लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 6,999 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन 24 अगस्त को पहली बार फ़्लैश सेल में मिलेगा. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच HD IPS डिस्प्ले डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास से लैस है. इस फ़ोन में 1GHz क्वाड कोर मीडिया टेक MT6735P प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है.
यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे से लैस है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफ़ोन जैक और माइक्रो USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
यह स्मार्टफ़ोन 2500mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है यह बैटरी 9 घंटों तक का टाइम टाइम देगी. इस स्मार्टफ़ोन का वजन 140 ग्राम है और इसकी थिकनेस 7.85mm है. वैसे बता दें कि, यह स्मार्टफ़ोन कूलपैड स्काई 3 से काफी मिलता-जुलता है. जिसे अभी एक महीने पहले ही चीन में पेश किया गया है.