कूलपैड ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन कूलपैड मैक्स लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 24,999 है. इसके साथ ही बता दें कि आप इसे 30 मई दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया के माध्यम से ले सकते हैं, स्मार्टफ़ोन आपको गोल्ड और रॉयल गोल्ड रंगों में मिलेगा. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही बता दें कि इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट भी आपको मिल रहा है.
इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है जो 401ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मिल रहा है. बता दें कि इसमें आपको 64-बिट 1.5GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर मिल रहा है. बता दें कि इसे चीन में स्नेपड्रैगन 615 के साथ लॉन्च किया गया था.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी]LeEco Le Max – First Impressions Hindi Video
भारत के बहार ये स्मार्टफ़ोन कई स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स में उपलब्ध है लेकिन भारत में इसे 4GB और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है साथ ही बता दें कि आप इसकी स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा Isocell सेंसर, f/2.0 अपर्चर. फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है जो कंपनी के अनुसार, 310 घंटे के स्टैंडबाय टाइम और 17 घंटे के टॉक टाइम देने में सक्षम है. इसके अलावा पहने में आपको 4G LTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे बेसिक फीचर भी मिल रहे हैं.
इसे भी देखें : ज़ोलो ने लॉन्च किया 6000mAh क्षमता वाला सुपर स्लिम X060 पॉवर बैंक, कीमत Rs. 999
इसे भी देखें : दिल्ली में हाई-स्पीड सेवा ऑफर करेगा MTNL