कूलपैड मैक्स की कीमत में हुई बहुत बड़ी कटौती

Updated on 21-Sep-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 11,000 की भारी कटौती की गई है, इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि यह डुअल सिस्टम (डुअल स्पेस फीचर) के साथ आता है.

कूलपैड मैक्स स्मार्टफ़ोन को इस साल मई में भारत में Rs. 24,999 की कीमत में पेश किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 11,000 की कटौती की गई है. अब यह स्मार्टफ़ोन को Rs. 13,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इसे अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है. यह गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि यह डुअल सिस्टम (डुअल स्पेस फीचर) के साथ आता है, जिसके जरिये यूजर्स व्हाट्सऐप, फेसबुक, लाइन, BBM जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर एक साथ दो अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही बता दें कि इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट भी आपको मिल रहा है.

इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है जो 401ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मिल रहा है. बता दें कि इसमें आपको 64-बिट 1.5GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर मिल रहा है. बता दें कि इसे चीन में स्नेपड्रैगन 615 के साथ लॉन्च किया गया था. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा Isocell सेंसर, f/2.0 अपर्चर. फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है जो कंपनी के अनुसार, 310 घंटे के स्टैंडबाय टाइम और 17 घंटे के टॉक टाइम देने में सक्षम है. इसके अलावा पहने में आपको 4G LTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे बेसिक फीचर भी मिल रहे हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

अमेज़न पर Rs.13999 में Coolpad Max खरीदें

Connect On :