कूलपैड ने भारतीय बाज़ार में कूल VR 1x हेडसेट लॉन्च किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में कूल VR 1x हेडसेट की कीमत Rs. 999 रखी है. कूल VR 1x हेडसेट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर आज से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
कंपनी ने बताया है कि, कूल VR 1x हेडसेट बहुत से स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है. कोई भी स्मार्टफ़ोन जिसका स्क्रीन साइज़ 4.7-इंच से 5.7-इंच के बीच होगा वह इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही फ़ोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल होना चाहिए. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में ज्यरोस्कोप सेंसर भी मौजूद होना चाहिए. कूलपैड नोट 3, नोट 3 लाइट, नोट 3 प्लस और कूलपैड मैक्स के साथ बहुत ही आसानी के साथ कूल VR 1x हेडसेट के साथ कनेक्ट हो जाता है.
कूल VR 1x हेडसेट में बहुत ही खास लेंस के साथ आता है, इसके जरिए यूजर फोकल लेंथ को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं और साथ ही ऑब्जेक्ट की दूरी को भी.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)