कूलपैड ने अपना नई कूल सीरीज का दूसरा स्मार्टफ़ोन पेश किया है, इस स्मार्टफ़ोन को कूल चेंजर 1C नाम दिया गया है.
कूलपैड ने अपना नई कूल सीरीज का दूसरा स्मार्टफ़ोन पेश किया है, इस स्मार्टफ़ोन को कूल चेंजर 1C नाम दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने LeEco के साथ मिलकर बनाया है.
कूल चेंजर 1C में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 625, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. साथ ही इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फ़ोन में 4060mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है साथ ही बता दें कि यह LeEco के eUI पर चलता है.
फोन चीन में 899 युआन में उपलब्ध है. इसके साथ ही आप इसे LeMall से भी ले सकते है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करनी होगी और इसके साथ 5 दिसम्बर को होने वाली सेल में आप इसे ले सकते हैं.