इस डिवाइस के साथ Harman Kardon AKG N18 इयरफोन्स भी मिलेंगे.
कूलपैड (Coolpad) कूल S1 को पिछले साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है. अब यह फोन भारतीय बाजार में आने को तैयार है.इस फोन की भारत में लॉन्चिंग मई तक होगी. इस फोन को कूलपैड ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया.
कूलपैड S1 कूल सीरीज का स्मार्टफोन है जिसे कूलपैड और लेको ने मिलकर बनाया है. यह इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कूल 1डुअल और कूल 1c मॉडल लॉन्च किए जा चुके हैं. चाइना में यह फोन तीन अलग अलग वैरिएंट्स में आता है. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 24, 241 रुपए है. 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,181 रुपए और 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 31,031 रुपए है. फिलहाल कंपनी अपने 4GB वैरिएंट को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 X 1080p है. इस डिवाइस में 2.35GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 821 है जिसके साथ Adreno 530 GPU प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन 4GB/6GB रैंम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर काम करता है. इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है इसके अलावा USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है.
इस फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 4070mAh की दमदार बैटरी मौजूद है. यह डिवाइस में क्विक चार्जिंग 3.0 फीचर सपोर्ट करती है. 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.1, a micro-USB port मौजूद है. यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.