Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन अभी अमेज़न पर उपलभ है. इस स्मार्टफोन में 13MP का डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है.

Coolpad ने भारत में अपना नया डुअल-कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Coolpad Cool Play 6 की कीमत Rs 14,999 है और यह केवल अमेज़न पर उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. यह भारत में मौजूद सबसे सस्ता डिवाइस है जो इतनी रैम ऑफर कर रहा है. 

Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन 64GB का स्टोरेज, 4000mAh की बैटरी और 13MP का डुअल कैमरा सेटअप ऑफर करता है, वहीं इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा उपलब्ध है. यह फोन एंड्राइड नूगा v7.0. पर चलता है. यह फोन दिखने में Coolpad Cool 1 स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन लगता है. 

कंपनी ने इस साल के आखिर में एक नया बजट डिवाइस Mega 4A लॉन्च करने के बारे में भी घोषणा की है, इसके अलावा कंपनी अपना फ्लैगशिप डिवाइस Coolpad S1 भी लॉन्च करने वाली है. दोनों ही फोन दिवाली से पहले लॉन्च हो सकते हैं. 

Cool Play S1 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है, जिसकी कीमत CNY 2599 (लगभग Rs 25,000) है. यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 SoC, और 16MP तथा 8MP के कैमरे से लैस है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo