यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफ़ोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इसे गोल्ड और ब्लैक रंग में ख़रीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 1499 Yuan (लगभग Rs. 8,947) है. यह स्मार्टफ़ोन 16 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफ़ोन में एक प्रीमियम मेटल बॉडी मौजूद है. साथ ही यह फ़ोन 5.5-इंच की फुल HD इन-सेल डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर मौजूद है. यह एड्रेनो 510 GPU से भी लैस है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, साथ ही इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.
Coolpad Cool Play 6 में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. साथ ही डुअल टोन LED फ़्लैश भी रियर कैमरे के साथ मौजूद है. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. इसमें 4060mAh की बैटरी भी दी गई है. इस फ़ोन के रियर हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी मोटाई 8.45mm और वजन 170 ग्राम है. यह स्मार्टफ़ोन दूसरे बाज़ारों में कब उपलब्ध होगा इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.