Coolpad Cool M7 लॉन्च हो चुका है, इसकी कीमत 2,699 Yuan (लगभग Rs 25,949) है और यह मेट ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है और 26 अगुस्त से Jingdong पर सुबह 10 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है की भारत सहित अन्य बाज़ारों में भी यह फोन जल्द लॉन्च होगा. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट
Coolpad Cool M7 में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्स्ल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. इस डिवाइस में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं है. Coolpad Cool M7 स्मार्टफोन Cool UI 8.0 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Cool M7 में होम बटन पर इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं.
इस स्मार्टफोन में 3,200mAh की बैटरी मौजूद है, कैमरे के मामले में, इस डिवाइस में LED फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा उपलब्ध है और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल फिक्स फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जो 79.8 डिग्री के वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन 4G/LTE, हाइब्रिड डुअल सिम, Wifi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट सपोर्ट करता है. इस हैंडसेट का मेजरमेंट 151.16 x 74.32 x 6.9 mm और वज़न 152 ग्राम है.
अभी तक तो दूसरे बाज़ारों में इस हैंडसेट की उपलब्ध्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जैसे ही हमें Coolpad Cool M7 के बारे में अन्य कोई भी जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट देते रहेंगें.
Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट