चीन में Coolpad ने अपने नए स्मार्टफोन Coolpad Cool 2 को लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन को ड्यूल कैमरा सेटअप और वाटरप्रूफ क्षमता के साथ पेश किया गया है।
CoolPad ने अपनी कूल सीरीज में अपने नए स्मार्टफोन Coolpad Cool 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को नार्मल स्पेक्स के साथ वाटरप्रूफ क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसकी वाटरप्रूफ रेटिंग को लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। अभी के लिए यह डिवाइस महज चीन के बाजारों में ही सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। हालाँकि भारत में भी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किये जाने की चर्चा चल रही है।
Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
इस डिवाइस को एक ट्रेंडी डिस्प्ले 18:9 के साथ बढ़िया डिजाईन और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने के नाते इस डिवाइस को एक मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक 5.7-इंच की 1440×720 पिक्सल की रेजोल्यूशन वाली 2.5D कर्व डिस्प्ले दी गई है। फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है।
अगर फोन के कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक iPhone X मौजूद कैमरा जैसे ही कैमरा डिजाईन दिया गया है। फोन में एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। फोन में फ्रंट पैनल पर आपको एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
फोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802।11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS, और माइक्रो USB Port भी मिल रहे हैं। फोन में एक 3,200mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इस बैटरी को फोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है।