digit zero1 awards

Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
HIGHLIGHTS

अगर आप Coolpad Cool 1 को खरीदना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से ख़रीदा सकते हैं. इसकी कीमत Rs. 13,999 थी लेकिन अब यह Rs. 12,999 की कीमत में उपलब्ध हो गया है.

अगर आप काफी दिनों से Rs. 15,000 की कीमत में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे थे तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है. भारतीय बाज़ार में Rs. 15,000 की कीमत में मिलने वाले फोंस में Coolpad Cool 1 एक अच्छा फ़ोन है. इसमें आपको बहुत से अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही कुलमिलकर इसका प्रदर्शन भी बढ़िया है. वैसे अगर आप Coolpad Cool 1 को खरीदना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से ख़रीदा सकते हैं. इसकी कीमत Rs. 13,999 थी लेकिन अब यह Rs. 12,999 की कीमत में उपलब्ध हो गया है.  Coolpad Cool 1 (Silver, 4GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

Coolpad Cool 1 को सबसे पहले चीन में अगस्त 2016 में पेश किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. Coolpad Cool 1 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही Coolpad Cool 1 में एड्रेनो 510 GPU भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की स्टोरेज भी दी गई है.  Coolpad Cool 1 (Silver, 4GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

Coolpad Cool 1 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. Coolpad Cool 1  फ़ोन 4060mAh की बैटरी से भी लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह 4G VoLTE, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स से लैस है.

वैसे Rs. 15,000 की कीमत में यह फ़ोन Xiaomi Redmi Note 4 से बढ़िया है. हालाँकि Moto G5 Plus सबसे बढ़िया है. लेकिन सिर्फ परफॉरमेंस पर बात करें तो Lenovo Z2 Plus सबसे बढ़िया है. Coolpad Cool 1 (Silver, 4GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

Coolpad Cool 1 (Silver, 4GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo