Coolpad Cool 1 के साथ Note 5 और Note 5 Lite की कीमत में भी कटौती की गई है.
Coolpad Cool 1, Note 5 और Note 5 Lite की कीमत में भी कटौती की गई है. अमेज़न Coolpad Cool 1 के दोनों वेरियंट्स पर Rs. 6,000 का ऑफ दे रही है. वहीँ Coolpad Note 5 और Note 5 Lite पर Rs. 4,000 का डिस्काउंट मिल रहा है.
Coolpad Cool 1 का 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरियंट अब Rs. 7,999 की कीमत में उपलब्ध है, पहले इसकी कीमत Rs. 11,999 थी. इसका 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट अब Rs. 8,999 की कीमत में उपलब्ध है, पहले इसकी कीमत Rs. 14,999 थी. अब Coolpad Note 5 Rs. 7,999 और Note 5 Lite Rs. 5,999 की कीमत में उपलब्ध है. इन पर Rs. 4,000 का डिस्काउंट मिल रहा है.
Coolpad Cool 1 में यूजर को 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 13MP+13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. कंपनी ने फ़ोन को पॉवर देने के लिए 4000mAh की बैटरी भी दी है.
Coolpad Note 5 में यूजर को स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, 4GB रैम, 32GB स्टोरेज दी है. यह 13MP सिंगल रियर कैमरे से भी लैस है. यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ भी आता है. इसमें 4010mAh की बैटरी भी मौजूद है.
Coolpad Note 5 Lite में 5-इंच की HD 2.5D IPS डिस्प्ले भी मौजूद है. फ़ोन मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. इसमें 2500mAh की बैटरी भी मौजूद है.