Coolpad Cool Play 6 भारत में कुछ दिनों पहले 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब ये स्मार्टफोन अमेज़न पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन काले और सुनहरे 2 रंगों में मौजूद है. कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि दिसंबर तक Coolpad Cool Play 6 में एंड्रॉयड 8.0 OTA अपडेट होगा.
Coolpad Cool Play 6 एक मेटालिक बॉडी फोन है. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग है. इसमें 6GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को एक्सपैंड नहीं कर सकते.
Coolpad Cool Play 6 में 13MP डुअल रियर कैमरा मौजूद है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. इसके बैक साइड में डुअल टोन LED फ्लैश मौजूद है. फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का है. फोन की बैटरी 4000 mAh की है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. डुअल सिम का ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्टिव है. इसमें ब्लूटुथ 4.1, GPS, USB पोर्ट मौजूद है. इस फोन का भार 170 ग्राम है.