अभी हाल ही में भारत में अपना कूल 1 पेश करने के बाद अब चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA पर एक और स्मार्टफ़ोन नज़र आया है जिसका नाम है कूल C105-8. इस लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले और 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 1.9GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें आपको रैम के कई ऑप्शन मिल रहे हैं, जैसे इसमें आपको 4GB/6GB की रैम और 32GB/64GB/128GB की स्टोरेज भी मिल रही है. साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है और इसमें 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.
फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसे आप वाइट, ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और ब्लू रंग के ऑप्शन में ले सकते हैं.
जैसा कि ऊपर चर्चा हुई है कि कंपनी ने अपना कूल 1 स्मार्टफ़ोन भारत में हाल ही में पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 510 GPU भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की स्टोरेज भी दी गई है.
इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन 4060mAh की बैटरी से भी लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह 4G VoLTE, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स से लैस है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस