कंपनी ने अपने आधिकारिक वेइबो अकाउंट से इस स्मार्टफ़ोन के लिए टीज़ किया है.
अपने कूल 1C स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने लॉन्च करने के बाद, कूलपैड एक बार फिर से अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन है कूलपैड कूल 1S जिसे कंपनी ने अपने आधिकारिक वेइबो अकाउंट से टीज़ करके कहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को 15 दिसम्बर को पेश किया जाएगा.
अभी हाल ही में खबर आई थी कि LeEco और कूलपैड मिलकर एक नए स्मार्टफ़ोन का पर काम कर रहे हैं. और चीन में आई एक नई खबर के अनुसार, दो कंपनी मिलकर दो नए स्मार्टफोंस को बाज़ार में लायेंगी पहला स्मार्टफ़ोन कूल 1 ड्यूल होगा.
बता दें कि कूल 1S स्मार्टफ़ोन में आपको स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर मिलने वाला है साथ ही यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करने वाला है. इसके लावा ये LeEco के EUI 5.8 पर काम करेगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक कूल ब्रांड का स्मार्टफ़ोन TENAA पर भी देखा गया था. जो स्नेपड्रैगन 821 के साथ यहाँ नज़र आया था.
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले के साथ 4 या 6GB की रैम होने वाली है. इसके अलावा इसमें 32, 64 या 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी. साथ ही कैमरा की अगर बात करें तो इसमें आपको 16MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है. इसमें आपको 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है. इसे आप गोल्ड, वाइट, सिल्वर और ब्लू रंग में ले सकते हैं.
इसकी कीमत की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन 130 डॉलर में पेश किया जा सकता है.