Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40, किसे चुनेंगे आप?

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40, किसे चुनेंगे आप?

Vivo Z1 Pro को जहां हाल ही में लॉन्च किया जा चुका है वहीँ इसके फीचर्स मार्किट में उपलब्ध बाकी फ़ोन्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह फ़ोन एक बड़ी बैटरी के साथ, बड़ी डिस्प्ले और Realme X, Redmi Note 7 Pro और Samsung Galaxy M40 जैसे फ़ोन्स के बेहतर प्रोसेसर के साथ आता है।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस फ़ोन में आपको क्या मिलता है और Vivo Z1 Pro में कौन सी खासियत है जो इसे Realme X, Redmi Note 7 Pro और Samsung Galaxy M40 फ़ोन्स से अलग करती है। आज हम इन चरों फ़ोन्स के बीच स्पेक्स, फीचर, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना करेंगे और जानें कि आपके लिए बेहतर कौन है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40 Display

Vivo Z1 Pro  और Realme X  में आपको 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। साथ ही दोनों में आपको आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 मिलता है। Redmi Note 7 Pro और Samsung Galaxy M40 वहीँ 6.3 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। नोट 7 प्रो में आपको फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिला है। Vivo और Samsung में आपको होल पंच डिस्प्ले मिलता है जबकि Xiaomi फ़ोन में आपको waterdrop-style notch मिलता है। Realme X में वहीं नौच नहीं दी गयी है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40 Processor/Storage 

Vivo Z1 Pro फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दी गयी है। Vivo Z1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं जिनमें 64 जीबी और 128 जीबी। वहीँ Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन में 11एनएम प्रोसेस से बने क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको दो स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। डिवाइस के दोनों वैरिएंट्स 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं।

वहीँ Realme X में आपको Snapdragon 710 SoC,  और बाकी Samsung Galaxy M40 और शाओमी फ़ोन्स Qualcomm Snapdragon 675 SoC से लैस हैं। सभी फ़ोन्स में 6GB RAM मौजूद है। Samsung और Xiaomi में आपको hybrid microSD card मिलता है तो वहीँ Realme X China variant में कोई भी microSD card slot नहीं दिया गया है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40 Camera

Vivo Z1 Pro आपको तीन रियर कैमरा से लैस मिलता है। इसके पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। वहीँ फ्रंट में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर के साथ यह फ़ोन आता है।

Note 7 Pro की बात करें तो यह ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। आपको इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर मिलता है। इस फोन में भी आपको एआई सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं। साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है। फोन के रियर कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Realme X में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48-megapixel f/1.7 lens के साथ और 5-megapixel f/2.4 lens के साथ शामिल है। साथ ही 16-megapixel का सेल्फी शूटर f/2.0 aperture के साथ पॉप-अप मॉड्यूल में दिया गया है।

Samsung Galaxy M40 में ट्रिपल रियर कैमरा 32-megapixel primary sensor f/1.7 lens अपर्चर के साथ और एक 5-megapixel, 8-megapixel sensor दिया गया है। इसमें आपको 16-megapixel फ्रंट कैमरा मिलता है है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40 OS/Battery

Vivo Z1 Pro एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है। Vivo Z1 Pro की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में आपको 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। अब बात अगर Samsung Galaxy M40 की करें तो यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वनयूआई पर चलता है। सभी फ़ोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं। Vivo Z1 Pro में जहाँ सबसे बड़ी बैटरी है वहीँ Redmi Note 7 Pro में 4,000mah, Realme X में 3,765mAh और Samsung Galaxy M40 में 3,500mAh बैटरी मिलती है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme X vs Samsung Galaxy M40 Price

Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। सबसे पावरफुल वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाता है। 

Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपये में, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपये में, 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध है। 

चीनी मार्केट में Realme X की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 15,400 रुपये से शुरू होती है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी + 64 जीबी  की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 16,400 रुपये और 8 जीबी + 128 जीबी वैरिएंट का दाम 1,799 चीनी युआन यानी करीब 18,500 रुपये है। 

सैमसंग गैलेक्सी M40 को भारत में 19,990 रुपये में बेचा जाता है जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

 

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo