Oppo F11 Pro vs Vivo V15: दोनों में दमदार कौन, जानें यहाँ
वीवो और ओप्पो, दोनों ही कंपनी ने होने लेटेस्ट फोन्स Vivo V15 और Oppo F11 Pro को कुछ हफ्ते पहले ही पेश किया है। V15 Pro को भारत में V15 के नाम से लॉन्च किया गया है। दोनों ही फ़ोन्स, Vivo V15 और Oppo F11 Pro लगभग एक ही कीमत में आते हैं, ज़्यादा अंतर नहीं है। जहाँ Vivo V15 23,990 रुपए में आता है वहीँ Oppo F11 Pro 24,990 रुपए में आता है। अब रही बात इनके स्पेक्स की और फीचर्स की तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों ही फ़ोन्स में आपको क्या मिलता है और कौन अच्छी परफॉरमेंस देता है। आइडीए इन फ़ोन्स की तुलना करते हैं और जानते हैं कौन है बेहतर स्मार्टफोन।
Oppo F11 Pro vs Vivo V15: कीमत
Vivo V15 और Oppo F11 Pro की कीमत लगभग समान हैं। अगर बात करें Vivo V15 की तो इसे 23,990 रुपए में खरीद सकते हैं वहीं बात करें Oppo F11 Pro तो इसकी कीमत 24,990 रुपए रखी गई है।
Oppo F11 Pro vs Vivo V15: डिस्प्ले
फरवरी 2019 में लॉन्च हुआ V15 Pro ओप्पो के F11 Pro की घोषणा के बाद ही आया और जिसके बाद ओप्पो के लेटेस्ट डिवाइस को कड़ी चुनौती मिली। Vivo V15 में आपको 6.53 इंच की Ultra FullView डिस्प्ले मिलती है और इसमें 1080×2340 रेसोल्यूशन 19.5:9.आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 2.5D ग्लास, 5वीं जनरेशन का कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास या Gorilla Glass 5 भी मौजूद है। वहीँ अगर बात Oppo F11 Pro की करें तो यह डिवाइस 6.5 इंच IPS LCD Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
Oppo F11 Pro vs Vivo V15: कैमरा
वैसे तो दोनों ही फ़ोन्स यानी वीवो वी15 और ओप्पो के फ्रंट पर F11 Pro में Pop-up सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इन दोनों ही फ़ोन्स के इस सेल्फी कैमरा की पोजीशन अलग-अलग रखी गयी है। वीवो फ़ोन में इसे बाएं साइड और ओप्पो डिवाइस में इसे लगभग सेंटर में दिया गया है। वैसे ये दोनों ही फ़ोन्स अपने कैमरा डिपार्टमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। Vivo V15 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 12MP+8MP+5MP कैमरा शामिल है। वहीँ इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Oppo F11 Pro की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा 48MP+ 5MP सेंसर दिया गया है। साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। ओप्पो में आपको Sony IMX586 sensor भी मिलता है।
Oppo F11 Pro vs Vivo V15: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
इस डिपार्टमेंट में Oppo F11 Pro और V15 MediaTek Helio P70 chipset के साथ 6GB RAM/ 64GB storage से लैस हैं। Vivo V15 जहां Funtouch OS 9 आधारित Android 9.0 Pie पर रन करता है वहीँ Oppo F11 Pro Android 9 Pie आधारित ColorOS 6.0 पर रन करता है।
Oppo F11 Pro vs Vivo V15: बैटरी
Vivo V15 में आपको 4,000mAh क्षमता की बैटरी Vivo के Dual-Engine Fast Charging support के साथ मिलती है। वहीँ Oppo F11 Pro में भी आपको यही मिलता है यानी ओप्पो फ़ोन में भी आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है जो कंपनी के ही VOOC 3.0 fast charging support के साथ आती है। वहीँ इन दोनों ही फ़ोन्स में USB Type C support न देकर कंपनी ने Micro USB port दिया है।
Oppo F11 Pro vs Vivo V15: सेक्युरिटी फीचर
दोनों ही फ़ोन्स, Vivo V15 और Oppo F11 Pro रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं यानी दोनों में ही आपको इन डिसप्ले सेंसर नहीं मिलता है। . इसके साथ ही जहाँ Vivo V15 फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ नहीं आता है वहीँ Oppo F11 Pro में आपको यह फीचर मिलता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!