Vivo V15 Pro को भारत में आखिरकार 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा और सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा चुका है। आज हम इस डिवाइस की तुलना Honor View 20 से करने वाले हैं जिससे यह पता लगाया जा सके कि दोनों में से किस डिवाइस में बेहतर हार्डवेयर मौजूद है।
लम्बे समय के बाद Vivo ने आख़िरकार V15 Pro को भारत में 28,990 रुपए की कीमत में लॉन्च दिया है। Vivo Nex के बाद कंपनी का यह दूसरा डिवाइस है जो पॉप-अप कैमरा के साथ आता है। फ़ोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीँ दूसरी ओर हमारे पास Honor View 20 है जो Kirin 980 octa-core processor से लैस है और साथ ही इसमें आपको 25MP फ्रंट सेंसर मिलता है। चलिए शुरू करते हैं इन दोनों फ़ोन्स की तुलना।
सबसे पहले इन दोनों डिवाइस की डिस्प्ले स्क्रीन से शुरुआत करते हैं। Vivo V15 Pro में आपको 6.39 इंच डिस्प्ले आपको 2340 x 1080 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। वहीँ दूसरी Honor View 20 में भी 6.39 इंच स्क्रीन के साथ आपको 2310 x 1080 pixels रेसोल्यूशन मिलता है।
जब बात परफॉरमेंस की आती है तो Vivo V15 Pro में आपको Qualcomm Snapdragon 675 processor मिलता है जो 6GB RAM और128GB इंटरनल मैमोरी के साथ मिलता है जिसे आप 256GB तक microSD कार्ड के ज़रिये भी बढ़ा सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ, Honor View 20 में आपको Kirin 970 octa-core processor मिलता है जो 6GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी से लैस है।
कैमरा की बात करें तो Vivo V15 Pro में आपको 32MP पॉप-अप कैमरा और 48MP + 8MP + 5MP कैमरा सेटअप इसके बैक पैनल पर मिलता है। इसके साथ ही अगर Honor View 20 की बात करें तो इसमें आपको 25MP यूनिट फ्रंट में और 48MP + TOF रियर कैमरा मिलता है।
Honor View 20 भारत में 37,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है और वहीँ Vivo V15 Pro को भारत में 28,990 रुपए में लॉन्च किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!