स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy S10e vs Xiaomi Mi 9

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy S10e vs Xiaomi Mi 9
HIGHLIGHTS

आज हम सैमसंग के नए लॉन्च Galaxy S10e की तुलना Xiaomi Mi 9 से करने वाले हैं। यह तुलना स्पेक्स, फीचर्स और फ़ोन की कीमत पर आधारित है।

हाल ही में Samsung Galaxy S के तहत अपने तीन फ्लैगशिप फ़ोन लॉन्च किये हैं जिनमें Samsung Galaxy S10e, Galaxy S10, और Galaxy S10+ शामिल हैं। इनमें से सबसे सस्ता डिवाइस Galaxy S10e है जो कि 55,900 रुपए की शुरूआती कीमत में आता है। वहीँ दूसरी ओर Xiaomi ने भी अपना Mi 9 फ़ोन चीन में लॉन्च कर दिया है जो कि Xiaomi Mi 8 की अगली पीढ़ी है। तो चलिए देखते हैं कि दोनों डिवाइस की भिड़ंत में कौन सा डिवाइस बेहतर साबित होता है।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S10e में आपको 5.8-inch FHD+इंफिनिटी O डिस्प्ले मिलती है जिसमें नौच की जगह सेल्फी के लिए एक छोटा पंच होल कट दिया गया है। वहीँ दूसरी ओर Xiaomi Mi 9 में 6.39-inch Samsung AMOLED डिस्प्ले 2340 x 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ मिलती है।

परफॉरमेंस

Samsung Galaxy S10e में Exynos 9820 octa-core प्रोसेसर 6GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ मिलता है जिसे 512GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। वहीँ दूसरी ओर Xiaomi Mi 9 लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 855 octa-core प्रोसेसर के साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ मिलता है।

कैमरा

Xiaomi Mi 9 की खासियत की बात करें तो इसमें आपको 48MP + 16MP + 12MP बैक कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में फ़ोन में आपको 20MP सेंसर सेल्फी के लिए मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी S10e में ड्यूल 12MP + 16MP बैक कैमरा सेटअप 10MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलता है।

Samsung Galaxy S10e भारत में प्रीऑर्डर के लिए 5 मार्च तक के लिए उपलब्ध है। यह फ़ोन 55,900 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ ही डिवाइस की प्री-आर्डर बुकिंग के लिए यूज़र्स को 6,000 रुपए तक का कैशबैक HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर दिया जायेगा। वहीँ दूसरी ओर, Xiaomi Mi 9 को चीन में CNY 3,999 में यानी लगभग 31,800 रुपए में लांच किया गया है। जल्द ही इस फ़ोन को भारत में उपलब्ध कराया जायेगा। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo