Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15: जानें कौन है कितना दमदार

Updated on 17-Jun-2019

Samsung Galaxy M40 सैमसंग के Galaxy M सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है। लॉन्च के बाद यह फ़ोन मार्किट में उपलब्ध Vivo V15 और Huawei P30 Lite को टक्कर दे सकता है। ऐसे में Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 की बात करेंगे और इन फ़ोन्स के स्पेक्स और फीचर की तुलना करेंगे।

आपको बता दें कि Galaxy M40 सैमसंग Galaxy M सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है जो सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। आइये शुरू करते हैं इन तीनों स्मार्टफोन्स की तुलना और जानते हैं कि स्पेक्स, फीचर्स, प्राइस के मामले में कौन किससे कितना बेहतर है।

Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 Display

Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन में आपको 6.3-inch full-HD+ Infinity-O Display और फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कट-आउट मिलता है। वहीं Huawei P30 Lite में आपको 6.15 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गयी है और यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। उसके साथ ही इसमें आपको वॉटर ड्रॉप नॉच दी गई है। वहीँ Vivo स्मार्टफोन V15 में 6.53-inch FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स है,एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 के साथ मिलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया हुआ है।

Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 Processor/Storage

सैमसंग का Galaxy M40 स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 675 SoC के साथ आता है और इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं Vivo का स्मार्टफोन MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU में आता है। इसमें आपको 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही Huawei का P30 Lite स्मार्टफोन की बात करें तो यह Kirin 710 SoC से लैस है और 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज में आता है। इन तीनों ही डिवाइसों आप microSD कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 Camera

कैमरा डिपार्टमेंट में ये तीनों ही स्मार्टफ़ोन्स ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन में प्राइमेरी कैमरा सेंसर 32 मेगापिक्स्ल का है। इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और  5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

वहीँ Huawei P30 Lite में आपको प्राइमरी कैमरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके साथ ही इसमें 32मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

अब अगर बात Vivo V15  स्मार्टफोन  की करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्ल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में HDR, face beauty, timelapse, panorama, bokeh mode, AI body shaping और palm capture भी शामिल हैं।

Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 Battery/OS

Huawei P30 Lite में 3,340mAh कैपेसिटी की बैटरी दी है जो कि 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया है। वहीं Galaxy M40 में 3,500mAh की बैटरी दी है जो कि 15W फास्ट चार्चिंग के साथ आती है। इसके साथ वीवो का ने अपने स्मार्टफोन में 4,000mAh की मबैटरी दी है जो कि फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। तीनों स्मार्टफोन, Samsung Galaxy M40, Huawei P30 Lite और Vivo V15 Android 9 Pie के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 Connectivity

Samsung Galaxy M40 और Huawei P30 Lite स्मार्टफोन, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें Bluetooth, Wi-Fi और GPS भी दिया गया है। इतना ही नहीं, सैमसंग M40 और Huawei फोन में USB Type-C पोर्ट भी शामिल है। वहीं Vivo के फोन में  4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB के साथ OTG support और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।

Samsung Galaxy M40 vs Huawei P30 Lite vs Vivo V15 Price

कीमत की बात करें तो सैमसंग Galaxy M40 की कीमत 19,990 रुपये है और आप Amazon India से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। वहीं Huawei P30 Lite की कीमत 19,490 रुपये है और इसे भी आप Amazon India से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Vivo V15 स्मार्टफोन को आप 19,990 रुपये से खरीद सकते हैं और यह आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Connect On :