आज हम Samsung Galaxy M40 vs Samsung Galaxy A50 के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपके लिए इन दोनों ही फ़ोन्स की तुलना करेंगे। भारत में Samsung Galaxy M सीरीज़ के लेटेस्ट फ़ोन Samsung Galaxy M40 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन की कीमत 20,000 रुपए रखी गयी है। मार्किट में यह फ़ोन Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro को टक्कर दे सकता है लेकिन यहाँ हम इस फ़ोन की तुलना पहले Samsung के ही Galaxy A50 स्मार्टफोन से करेंगे और जानेंगे कि स्पेससुर फीचर्स के मामले में कौन सा डिवाइस बेहतर है।
ड्यूल सिम के साथ Samsung Galaxy M40 6.3-inch full-HD+ Infinity-O Display और फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कट-आउट के साथ आता है। वहीँ Galaxy A50 में आपको 6.4-inch full-HD+ Infinity-U Display नौच के साथ मिलता है। Samsung Galaxy M40 Screen Sound technology के साथ आता है। Galaxy A50 में आपको Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
Samsung Galaxy M40 में आपको Qualcomm Snapdragon 675 SoC, 6GB RAM के साथ मिलता है तो वहीँ Galaxy A50 Samsung Exynos 9610 SoC के साथ 4GB/6GB RAM में 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Galaxy M40 की स्टोरेज को microSD card की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy A50 में वहीं आपको 64GB inbuilt storage मिलता है जिसे microSD card के ज़रिये 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन One UI के साथ Android 9 Pie पर रन करता है, ठीक Samsung Galaxy A50 की ही तरह।
कैमरा की बात करें तो Galaxy M40 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 32-megapixel का प्राइमरी कैमरा f/1.7 lens के साथ, एक 5-megapixel depth sensor, और एक 8-megapixel ultra-wide-angle lens कैमरा दिया गया है। Galaxy A50 में भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 25-megapixel है और यह f/1.7 lens के साथ आता है। साथ ही 5-megapixel का secondary camera f/2.2 lens, के साथ और एक 8-megapixel tertiary sensor f/2.0 lens के साथ आता है। वहीँ Galaxy M40 में आपको जहाँ 16-megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है तो वहीँ Galaxy A50 में 25-megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Galaxy M40 में आपको 3,500mAh battery मिलती है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है तो वहीँ Galaxy A50 में 4,000mAh की बैटरी ठीक Samsung Galaxy M40 के जैसे ही फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
दोनों ही फ़ोन्स में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, and a USB Type-C port मिलता है।
Samsung Galaxy M40 की भारत में अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 19,990 रुपए है जिसमें आपको 6GB RAM/ 128GB inbuilt storage variant मिलता है। लॉन्च ऑफर्स में Reliance Jio का 198 रुपए और 299 रुपए का prepaid plan शामिल है। इसके साथ ही यूज़र्स को 3,750 रुपए का कैशबैक भी Vodafone या Idea के 255 रुपए के रिचार्ज पर मिलता है।
इसके साथ ही Airtel भी फ़ोन की खरीद पर 100% का एडिशनल डाटा 249 रुपए के रिचार्ज के साथ देता है। इस फोन को कंपनी 18 जून से Amazon India और Samsung India site के ज़रिये सेल पर उपलब्ध कराएगी। वहीँ Samsung Galaxy A50 को भारत में शुरूआती तौर पर 19,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया था जिसके बाद इसकी कीमत कम की गयी और अब यह फ़ोन 18,490 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
पिछले महीने ही इस फ़ोन की कीमत में 1,500 रुपए की कटौती की गयी थी। इस कीमत में आपको 4GB RAM/ 64GB inbuilt storage variant मिलता है और साथ ही इसका 6GB RAM/ 64GB storage variant आपको कटौती के बाद 21,490 रुपए में मिलता है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।