सैमसंग ने अपने दो डिवाइस को M series के तहत लांच किया है जिसमें Galaxy M10 और M20 शामिल हैं और M20 एक प्रीमियम फ़ोन है।डिवाइस की कीमत भारत में 10,990 रुपए से शुरू होती है जो 12,990 रुपए तक 4GB/64GB वैरिएंट के लिए जाती है। वहीँ दूसरी ओर हमारे पास लेटेस्ट Oppo K1, है जो इस समय मार्किट में सबसे ज़्यादा किफायती डिवाइस है। यह फ़ोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। तो चलिए शुरू करते हैं इन दोनों फ़ोन्स की तुलना जिन्हें हम स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के आधार पर करने वाले हैं।
Samsung Galaxy M20 में आपको 6.3-inch FHD+ डिस्प्ले के साथ मिलती है जिसके टॉप पर आपको नौच मिलता है। वहीँ दूसरी ओर Oppo K1 6.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जो 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले के टॉप पर आपको छोटी ड्यू ड्राप नौच भी मिलती है।
जब बात प्रोसेसर की आती है तो Samsung Galaxy M20 Exynos 9704 octa-core प्रोसेसर से लैस है और आपको 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे 512GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। वहीँ दूसरी ओर Oppo K1 में आपको Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही यह डिवाइस 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy M20 में 13MP + 5MP कैमरा सेटअप बैक पर दिया गया है। साथ ही इसमें 8MP सेंसर सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में दिया गया है। वहीँ दूसरी ओर Oppo K1 में आपको 16MP + 5MP रियर कैमरा और एक 25MP यूनिट फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M20 4GB की भारत में कीमत 12,990 रुपए है जबकि Oppo K1 को भारत में 16,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।