Samsung Galaxy M20 सैमसंग का लेटेस्ट बजट डिवाइस है जिसे सैमसंग ने हाल ही में भारत में 10,990 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसका सबसे करीबी कंपटीटर RealMe U1 है जो कि लगभग इसी प्राइस रेंज में आता है।
भारत में हाल ही में सैमसंग ने दो नए बजट फ़ोन्स, Galaxy M10 और M20 लॉन्च किये हैं। इन दोनों फ़ोन्स में Galaxy M20 एक प्रीमियम फ़ोन है जो 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज मॉडल में आता है। वहीँ दूसरी ओर हमारे पास RealMe का “U1” है जो कि selfie centric डिवाइस है। यह दुनिया का ऐसा पहला फ़ोन है जिसमें MediaTek Helio P70 chipset है। अब यह जानना दिलचस्प होगा कि क्या हार्डवेयर के मामले में Samsung, Realme U1 को मात दे पायेगा या नहीं।
Samsung Galaxy M20 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन मिलता है। वहीँ RealMe U1 में भी आपको एक 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है।
अगर परफॉरमेंस की बात करें तो Samsung Galaxy M20 Exynos 7904 octa-core प्रोसेसर से लैस है और साथ ही इसमें आपको 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे आप 512GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ा सकते हैं। RealMe U1 में आपको MediaTek Helio P70 प्रोसेसर 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है।
अब आते हैं कैमरा पर, तो सैमसंग गैलेक्सी M20 में आपको ड्यूल 13MP + 5MP कैमरा सेटअप इसके बैक पर मिलता है और साथ ही 8MP सेंसर इसके फ्रंट में मिलता है। वहीँ दूसरी ओर RealMe U1 में 13MP + 2MP ड्यूल रियर कैमरा और एक 25MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए है।
Samsung Galaxy M20 को भारत में 10,990 रुपए की शुरूआती कीमत में खरीदा जक सकता है वहीँ RealMe U1 को आप अमेज़न से 10,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।