लम्बे समय के बाद Samsung ने आख़िरकार अपने Galaxy M10 और M20 को भारत में जनवरी 2019 में लॉन्च कर ही दिया। दोनों ही डिवाइस 15,000 रुपए के अंदर आते हैं और इन फ़ोन्स के बैक पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। आज हम Samsung Galaxy M10 की तुलना RealMe C1 (2019) से, जो कि एक बजट डिवाइस है, करने वाले हैं। RealMe C1 (2019) भी Galaxy M10 की प्राइस रेंज में आता है। तो चलिए शुरू करते हैं इन दोनों डिवाइस की तुलना और जानते हैं कि स्पेक्स को लेकर कोण ज़्यादा बेहतर साबित होता है।
Samsung Galaxy M10 में आपको HD+ 6.22 इंच डिस्प्ले 720 x 1520 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। RealMe C1 भी 6.2 इंच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको 720 x 1520 pixels रेसोल्यूशन मिलता है।
जहां बात प्रोसेसर की आती है तो Samsung Galaxy M10 में आपको Exynos 7870 octa-core प्रोसेसर 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। वहीँ दूसरी ओर RealMe C1 में आपको Qualcomm Snapdragon 450 octa-core प्रोसेसर 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है।
अब आते हैं कैमरा सेटअप पर, Samsung Galaxy M10 के बैक पर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस इसमें शामिल है। RealMe C1 में भी ड्यूल 13MP + 2MP बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ही डिवाइस के फ्रंट पर आपको 5MP शूटर मिलता है जो सेल्फी के लिए है।
Samsung Galaxy M10 की भारत में कीमत 7,990 रुपए है और वहीँ RealMe C1 को आप Flipkart से 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं।