स्पेक्स कम्पैरिज़न: Oppo K1 vs RealMe 2 Pro
आज हम ओप्पो के लेटेस्ट डिवाइस K1 की तुलना RealMe 2 Pro के साथ करने जा रहे हैं। यह तुलना स्पेक्स, कीमत और फीचर्स के आधार पर की जा रही है।
Oppo K1 मार्किट में इस समय इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक किफायती फ़ोन है। इस फ़ोन की कीमत भारत में 16,990 रुपए में है। वहीँ दूसरी ओर RealMe 2 Pro जो कि Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें आपको एक छोटी ड्यू ड्राप नौच मिलेगी। दोनों डिवाइस 20,000 रुपए के अंदर आते हैं और साथ ही कई खास स्पेक्स के साथ ये उपलब्ध हैं। हालाँकि यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हार्डवेयर के मामले में कौन सा डिवाइस बेहतर है।
चलिए इन दोनों फ़ोन्स की तुलना की शुरुआत इनकी डिस्प्ले के साथ करते हैं। Oppo K1 में आपको 6,4 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ आती है। वहीँ दूसरी तरफ RealMe 2 Pro थोड़ी छोटी स्क्रीन साइज़ के साथ आता है। इसमें आपको 6.3 इंच स्क्रीन 1080 x 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है।
जब बात प्रोसेसर की आती है तो आपको बता दें कि दोनों ही डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Oppo K1 में 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है वहीँ RealMe 2 Pro 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
अब बात अगर कैमरा की करें तो दोनों ही डिवाइस में ड्यूल 16MP + 2MP कैमरा सेटअप बैक पर दिया गया है। हालांकि फ्रंट में Oppo K1 में 25MP सेंसर से लैस है वहीँ RealMe 2 Pro 25MP कैमरा से लैस है जिससे आप सेल्फी ले सकते हैं। Oppo K1 को भारत में 16,990 रुपए में लॉन्च किया गया है वहीँ RealMe 2 Pro के 6GB वैरिएंट को आप Flipkart से 14,990 रुपए में खरीद सकते हैं।