OnePlus Nord बहुत से लीक्स और रूमर्स के बाद भारत में लॉन्च हो गया है और कंपनी का किफ़ायती मिड-रेंज स्मार्टफोन Rs 24,999 की शुरुआती कीमत में आया है। स्मार्टफोन की तुलना में Realme X3 और Vivo X50 फोंस मौजूद हैं जो स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं। OnePlus Nord (फ़र्स्ट इम्प्रैशन) मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम वनप्लस एक्सपिरियन्स लाया है और दमदार चिपसेट, क्वाड रियर कैमरा, ड्यूल सेल्फी कैमरा, फास्ट चार्जिंग और OxygenOS से लैस है।
OnePlus Nord की तुलना आज हम Vivo X50 से करने वाले हैं। और जानेंगे की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के आधार पर ये फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
OnePlus Nord के बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत Rs 24,999 रखी गई है। Vivo X50 के 128GB वेरिएंट को भारत में Rs 34,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इस वेरिएंट में 8GB रैम मिलती है।
OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। Vivo X50 ड्यूल सिम (नेनो) सपोर्ट करता है और Android 10 पर काम करता है। फोन में 6.56-इंच फुल-HD+ फ्लैट अल्ट्रा O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है। Vivo X50 के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेन्सर है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेन्सर है और यह सुपर वाइड एंगल लेंस है, तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और चौथा 13 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है आर इसका अपर्चर f/2.48 है। कैमरा 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Vivo X50 के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एस्ट्रो मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन, सुपर नाइट Vivo X50, प्रो स्पोर्ट्स मोड, मोशन AF ट्रैकिंग और इंस्टेंट Vlog जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Nord और Vivo X50 दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। Nord में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलता है जबकि X50 में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
OnePlus Nord कंपनी के OxygenOS पर काम करता है जो स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है। इस फोन को भी अन्य वनप्लस फोंस की तरह दो साल तक अपडेट मिलेगा और यह 5G रैडी फोन है। Vivo X50 एंडरोइड 10 पर आधारित FunTouch 10.5 पर काम करता है।
OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है। Vivo X50 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।