Rs 30,000 की श्रेणी में realme 9 Pro+ को कड़ी टक्कर दे रहा है OnePlus Nord CE 2

Rs 30,000 की श्रेणी में realme 9 Pro+ को कड़ी टक्कर दे रहा है OnePlus Nord CE 2
HIGHLIGHTS

Realme 9 Pro+ और OnePlus Nord CE 2 में क्या है अंतर

वनप्लस और रियलमी के फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना

Rs 24,999 की कीमत में आ रहे हैं दोनों फोंस

हाल ही में भारतीय बाज़ार में realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 9 Pro+ को लॉन्च किया है जिसकी तुलना OnePlus के Nord CE 2 से की जा रही है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये अच्छे ऑप्शन हैं जिनकी कीमत Rs 30,000 के अंदर है। आज हम OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+ के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिससे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।

यह भी पढ़ें: डेली इस्तेमाल करें कितना भी इंटरनेट, 30 दिनों तक चलने वाला Reliance Jio का गदर प्लान

Display: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

डिस्प्ले की बात करें तो Realme 9 Pro+ में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वहीं बात करें OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 का रहे हैं इंतज़ार? इस दिन शुरू हो रही है शूटिंग

OS: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro+ एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। इसके अलावा, OnePlus Nord CE 2 को एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 के साथ लॉन्च किया गया है।

realme 9 pro+

Processor: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

प्रॉसेसर की बात करें तो Realme 9 Pro+ ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 5G (6 nm) द्वारा संचालित है और Nord CE 2 ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6877 Dimensity 900 5G (6 nm) प्रॉसेसर से लैस है।

यह भी पढ़ें: BSNL का सस्ता रिचार्ज बस Rs 22 में दे रहा है 90 दिनों की अवधि, जानें क्या रहेगी कॉल रेट

Storage: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

रियलमी के फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसके अलावा, अन्य वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रहे हैं। इसी तरह बात करें Nord CE 2 स्मार्टफोन की तो फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है।

Camera: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro+ के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर के साथ), दूसरा कैमरा 8MP f/2.4 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

बात करें OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 64MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 8MP कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ व तीसरा 2MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 194 मेगापिक्सल कैमरा से लैस धमाकेदार फोन होगा Motorola Frontier, देखें डिटेल्स

Battery: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro+ में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 44 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। Nord CE 2 में भी 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Price: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro+ की शुरुआती कीमत Rs 24,999 है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, Nord CE 2 की बात करें तो डिवाइस Rs 24,999 की कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo