Rs 30,000 की श्रेणी में realme 9 Pro+ को कड़ी टक्कर दे रहा है OnePlus Nord CE 2
Realme 9 Pro+ और OnePlus Nord CE 2 में क्या है अंतर
वनप्लस और रियलमी के फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना
Rs 24,999 की कीमत में आ रहे हैं दोनों फोंस
हाल ही में भारतीय बाज़ार में realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 9 Pro+ को लॉन्च किया है जिसकी तुलना OnePlus के Nord CE 2 से की जा रही है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये अच्छे ऑप्शन हैं जिनकी कीमत Rs 30,000 के अंदर है। आज हम OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+ के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिससे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।
यह भी पढ़ें: डेली इस्तेमाल करें कितना भी इंटरनेट, 30 दिनों तक चलने वाला Reliance Jio का गदर प्लान
Display: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
डिस्प्ले की बात करें तो Realme 9 Pro+ में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वहीं बात करें OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 का रहे हैं इंतज़ार? इस दिन शुरू हो रही है शूटिंग
OS: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
Realme 9 Pro+ एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। इसके अलावा, OnePlus Nord CE 2 को एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 के साथ लॉन्च किया गया है।
Processor: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
प्रॉसेसर की बात करें तो Realme 9 Pro+ ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 5G (6 nm) द्वारा संचालित है और Nord CE 2 ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6877 Dimensity 900 5G (6 nm) प्रॉसेसर से लैस है।
यह भी पढ़ें: BSNL का सस्ता रिचार्ज बस Rs 22 में दे रहा है 90 दिनों की अवधि, जानें क्या रहेगी कॉल रेट
Storage: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
रियलमी के फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसके अलावा, अन्य वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रहे हैं। इसी तरह बात करें Nord CE 2 स्मार्टफोन की तो फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है।
Camera: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
Realme 9 Pro+ के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर के साथ), दूसरा कैमरा 8MP f/2.4 अपर्चर के साथ और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
बात करें OnePlus Nord CE 2 की तो डिवाइस में 64MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 8MP कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ व तीसरा 2MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 194 मेगापिक्सल कैमरा से लैस धमाकेदार फोन होगा Motorola Frontier, देखें डिटेल्स
Battery: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
Realme 9 Pro+ में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 44 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। Nord CE 2 में भी 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Price: OnePlus Nord CE 2 और Realme 9 Pro+
Realme 9 Pro+ की शुरुआती कीमत Rs 24,999 है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, Nord CE 2 की बात करें तो डिवाइस Rs 24,999 की कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करता है।