स्पेक्स कम्पैरिज़न: Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20
गेमिंग के शौक़ीन हैं और खरीदना चाहते हैं सबसे बेहतर गेमिंग फ़ोन, तो यह आर्टिक्ल आपके लिए ही है। हाल ही में Nubia ने अपने लेटेस्ट गेमिंग फ़ोन Red Magic 3 को 35,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीँ Honor 20 और OnePlus 7 भी ऐसे फ़ोन्स हैं जो अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से पॉपुलर हुए हैं। आज हम इन तीनों ही फ़ोन्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइस के मामले में इन तीनों डिवाइस कौन बेहतर है।
Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20 Display
Nubia Red Magic 3 की सबसे पहले बात करें तो OnePlus 7 और Honor 20 से बड़ी डिस्प्ले इस डिवाइस में मौजूद है। फोन में डिस्प्ले के नीचे और ऊपर मोटी बेजल शामिल है। इस डिवाइस में आपको में 6.65-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। वहीँ OnePlus 7 में 6.41-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, वहीं Honor 20 में 6.26-इंच डिस्प्ले है। तीनों स्मार्टफोन में 19.5:9 का एक्सपेक्ट रेश्यो है।
OnePlus 7 के साथ Red Magic 3 में AMOLED पैनल शामिल है। वहीँ Honor स्मार्टफोन में LCD पैनल दिया गया है। Honor 20 में होल-पंच डिस्प्ले हैं। सिक्योरिटी फीचर के तहत जहां OnePlus 7 में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया है, वहीं Nubia Red Magic 3 में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही Honor 20 के साइड पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20 Processor/OS
Nubia Red Magic 3 और OnePlus 7 में 7nm प्रोसेस Qualcomm Snapdragon 855 ऑक्टा-कोर SoC दिया गया है। Nubia Red Magic 3 Adreno 640 graphics processing unit (GPU) के साथ आता है। वहीं Honor 20 में 7nm प्रोसेस से बना Kirin 980 SoC दिया गया है। आपको बता दें कि तीनों स्मार्टफोन यानी Nubia Red Magic 3, OnePlus 7 और Honor 20 में आपको Android 9 Pie OS मिलता है।
Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20 Storage
स्टोरेज की बात करें तो नूबिया के लेटेस्ट Red Magic 3 को कंपनी ने दो वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और एक हाई-एंड वैरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। OnePlus 7 को भी दो वैरिएंट्स में पेश किया गया जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और इसके हाई-एंड वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल हैं। वहीँ इन सबसे अलग Honor 20 को केवल एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है।
Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20 Camera
ऑप्टिक्स की बात करें तो Nubia Redmi Magic 3 में सिंगल कैमरा लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल है। यह कैमरा आपको Full HD और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदद करता है। इतना ही नहीं इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 7 भी 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, लेकिन इसके अलावा इसमें डेप्थ सेंसिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor 20 की बात करें तो इसमें आपको क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16- मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा, 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा लेंस आते हैं। सेल्फी के लिए आपको 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20 Battery/Connectivity
तीनों डिवाइस में सबसे बड़ी बैटरी Nubia Phone Nubia Red Magic 3 में है। Red Magic 3, 30W क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आता है। आपे इसे 10 मिनट चार्ज करके एक घंटे गेमिंग सकते हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 27W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। OnePlus 7 में 3,700mAh बैटरी दी गई है। वहीं, Honor 20 में 3,750mAh बैटरी है। OnePlus 7 और Honor 20, दोनों स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो तीनों ही डिवाइस ड्यूल सिम सपोर्ट और 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS के साथ आते हैं। इसके अलावा चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए इन तीनों स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Nubia Red Magic 3 vs OnePlus 7 vs Honor 20 Price
Nubia Red Magic 3 के बेस मॉडल को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीँ इसके हाई-एंड वैरिएंट को आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 46,999 रुपये में ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन Flipkart पर 27 जून को उपलब्ध कराया जायेगा। OnePlus 7 के बेस वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज आपको मिलता है जिसे 32,999 रुपये में खरीदा हजा सकता है। वहीँ हाई-एंड वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज आपको 37,999 रुपये में मिलता है। स्मार्टफोन को Amazon India पर खरीदा जा सकता है। Honor 20 की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में यह फ़ोन 32,999 रुपए में आप Flipkart से खरीद सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।