Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2: किस गेमिंग फ़ोन को चुनेंगे आप?
Xiaomi Black Shark 2 और Red Magic 3 Snapdragon 855 SoC से हैं लैस
Red Magic में है बड़ी बैटरी
Black Shark की शुरूआती कीमत है 39,999 रुपए
Red Magic की शुरूआती कीमत है 35,999 रुपए
जहां इन दिनों भारत में गेमिंग फ़ोन ट्रेंड बन चुका है वहीँ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी यूज़र्स की पसंद और उनकी दिलचस्पी का ध्यान रखते हुए गेमिंग फ़ोन्स और गेमिंग टेक्नोलॉजी ला रहीं हैं। जहां कुछ महीने पहले Xiaomi का Black Shark 2 लॉन्च हुआ था वहीँ हाल ही में नूबिया ने भी अपना Nubia Red Magic 3 लॉन्च कर दिया है।।
Black Shark 2 शुरूआती कीमत जहां 39,999 रुपए है और यह Flipkart पर उपलब्ध है, वहीँ Nubia Red Magic 3 की शुरूआती कीमत 35,999 रुपए है। इस फ़ोन को 27 जून को Flipkart पर सेल के लिए उतारा जायेगा। आज हम इन दोनों ही फ़ोन्स की आपस में तुलना करने वाले हैं और जानते हैं कि कंपनी ने किस फ़ोन में कितने दमदार स्पेक्स दिए हैं।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 Display
Black Shark 2 में आपको 6.39-inch AMOLED display 1080 x 2340 pixel resolution और 19.5:9 aspect ratio के साथ मिलता है। साथ ही डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीँ Nubia Red Magic 3 स्मार्टफोन 6.65-inch FHD+ HDR AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट में आता है। फ़ोन की डिस्प्ले में आपको 19.5:9 aspect ratio मिलता है और डिवाइस HDR सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको hexagon-shaped रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 Processor
Nubia Red Magic 3 और Black Shark 2, दोनों ही स्मार्टफोन्स Qualcomm के लेटेस्ट 7nm Snapdragon 855 SoC से लैस हैं। Nubia Red Magic 3 में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें आपको 14,000rpm कूलिंग फैन भी मिलता है। Black Shark 2 भी वहीँ Liquid Cooling 3 के साथ आता है।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 Storage
भारत में Black Shark 2 को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल हैं। इसमें आपको 8GB वैरिएंट नहीं मिलता है। वहीँ Red Magic 3 स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका टॉप वैरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आपको मिलता है।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 Camera
ऑप्टिक्स में Black Shark 2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP Quad Bayer sensor, 0.8µm pixels और अपर्चर f/1.75 दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 2x telephoto lens है और इसमें एक और 12MP सेंसर 1.0µm pixels के साथ दिया गया है। डिवाइस के कैमरा से 2160p videos 30fps पर, 1080p वीडियो 30fps पर और 720p वीडियो 120fps पर लिए जा सकते हैं। Red Magic 3 में वहीँ 48MP का रियर कैमरा है जो Sony IMX586 sensor के साथ आता है। यह f/1.7 aperture lens और 0.8μm पिक्सेल पिच के साथ आता है। यह 4320p videos 15fps और 2160p videos 30/60fps पर ले सकता है। Black Shark 2 में एक 20MP का सेंसर 0.9µm pixels और f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। Nubia Red Magic 3 में वहीँ 16MP शूटर f/2.0 लेंस के साथ दिया गया है।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 OS
दोनों ही फ़ोन्स यानी Nubia Red Magic 3 और Black Shark 2, Android 9 Pie OS पर रन करते हैं। Nubia फ़ोन्स Red Magic Game Space 2.0 के साथ आता है तो वहीँ Black Shark में आपको Shark Space के साथ मिलता है।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 Battery
Nubia Red Magic 3 में आपको 5,000mAh की बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। Black Shark 2 में भी आपको नूबिया फ़ोन से कम 4,000mAh बैटरी मिलती है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nubia Red Magic 3 vs Black Shark 2 Price
कीमत की बात करें तो Nubia Red Magic 3 को दो वैरिएंट्स 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 35,999 रुपए है। वहीँ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 46,999 रुपए है। Nubia Red Magic 3 को सेल के लिए 27 जून को Flipkart पर उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही Black Shark 2 को भी दो वैरिएंट्स में लाया गया है जिसमें 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपए है और 256GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है और इसे भी आप Flipkart पर खरीद सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।