हाल ही में LG ब्रांड ने अपने W-series smartphones को भारत में लॉन्च कर दिया है। LG W30 सीरीज़ में कंपनी ने तीन फ़ोन्स लॉन्च किये हैं। इनमें LG W10, LG W30 और LG W30 Pro शामिल हैं। LG W30 स्मार्टफोन का सामना लॉन्च के बाद मार्किट में उपलब्ध Redmi Y3 और Realme 3 स्मार्टफोन्स से हो सकता है। ऐसे में LG W30 की कीमत भी बाकी दो फ़ोन्स को टक्कर दे सकती है। आज हम इन तीनों फ़ोन्स के स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि इन तीनों फ़ोन्स में किसकी परफॉरमेंस ज़्यादा बेहतर है।
LG W30, Realme 3 और Redmi Y3, ये तीनों ही फ़ोन्स आपको waterdrop-style notch डिस्प्ले के साथ मिलते हैं। LG W30 और Redmi Y3 फ़ोन्स 6.23-inch HD+ panel के साथ आते हैं और वहीँ Realme 3 थोड़ी बड़ी स्क्रीन साइज़ के साथ आता है जो कि 6.3-inch HD+ screen है। ये फ़ोन्स aspect ratio19:9 के साथ आते हैं। LG, Realme और Xiaomi ने अपने इन फ़ोन्स में biometric authentication के लिए फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए हैं। इसके साथ ही तीनों फ़ोन्स फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं।
LG स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 octa-core SoC के साथ 3GB RAM और 32GB storage का इस्तेमाल किया गया है। Realme 3 MediaTek Helio P70 SoC के साथ 3GB RAM और 32GB storage में आता है। वहीँ अगर Xiaomi के Redmi Y3 की बात करें तो यह फ़ोन Snapdragon 632 SoC के साथ 4GB RAM और 64GB storage से लैस है। आप microSD card के ज़रिए भी फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। LG W30, Realme 3 और Xiaomi Redmi Y3 स्मार्टफोन्स Android 9 Pie पर रन करते हैं।
अब कैमरा की बात करें तो LG W30 ट्रिपल कॅमेरासेतुप के साथ आता है जबकि बाकी दोनों फ़ोन्स; Realme 3 और Xiaomi Redmi Y3 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में आपको 12-megapixel sensor, 13-megapixel sensor (ultra wide angle) और एक 2-megapixel depth sensor मिलता है। वहीँ इसमें आपको 16-megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Realme 3 में वहीँ 13-megapixel primary camera के साथ 2-megapixel depth sensor मिलता है। इसमें फ्रंट कैमरा 13-megapixel sensor है। अब Xiaomi Redmi Y3 की बात करें तो इसमें आपको दोनों फ़ोन्स से बेहतर 32-megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही 12-megapixel के साथ एक 2-megapixel का रियर कैमरा भी इसमें मौजूद है।
Xiaomi और LG में आपको 4,000mAh की बैटरी मिलती है। अगर Realme 3 फ़ोन की बात करें तो यह बाकी दोनों फ़ोन्स के मुकाबले थोड़ी बड़ी बैटरी के साथ आता है जिसमें 4,320mAh शामिल है। कनेक्टिविटी में आपको ड्यूल सिम स्लॉट्स, 4G VoLTE, Bluetooth और GPS मिलता है।
जहां तक इन फ़ोन्स की कीमत की बात है तो लेटेस्ट लॉन्च LG W30 की कीमत Rs 9,999 है और यह आपको Amazon India पर मिलता है। वहीँ Redmi Y3 की भारत में शुरूआती कीमत Rs 9,999 है और इसे आप Mi.com और Amazon India से खरीद सकते हैं। Realme 3 वहीँ Rs 8,999 की कीमत में Flipkart से खरीदा जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।