LG W30 vs Redmi Note 7s vs Realme 3 vs Galaxy M20, आख़िर कौन सा डिवाइस है बेहतरीन?

Updated on 10-Jul-2019

अगर आप लगभग 10 हज़ार रुपए की रेंज में एक ऐसे फ़ोन की तलाश में हैं जो किफायती कीमत के साथ परफॉरमेंस के मामले में आपको निराश न करे, तो हम आपके आये हैं कुछ खास। कुछ दिन पहले ही लॉन्च LG W30, जो कि कई अच्छे फीचर्स के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप में आपको मिलता है, आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

वहीँ LG की नई W-series के इस फ़ोन को टक्कर देने के लिए मार्किट में पहले से ही बाकी फ़ोन्स भी हैं जिनमें Xiaomi, Realme and Samsung जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। Redmi Note 7s, Realme 3, Galaxy M20 स्मार्टफोन्स भी उसी प्राइस रेंज में आते हैं जिसमें LG W30 आता है। ऐसे में यह फ़ोन कहाँ इन बाकी फ़ोन्स से अलग है और कौन ज़्यादा दमदार है, ये जानने के लिए आज हम LG W30 की तुलना Redmi Note 7S, Realme 3, और Samsung Galaxy M20 से करेंगे।

एलजी W30 vs रेडमी नोट 7s vs रियलमी 3 vs गैलेक्सी M20 डिस्प्ले

LG W30 में जहां आपको 6.26-inch HD+ डिस्प्ले मिलती है तो वहीँ रेडमी फ़ोन में आपको 6.3-inch Full HD+ display 1080 X 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। LG W30 में आपको वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले मिलती है जिसका रेसोल्यूशन 720  X 1520 और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीँ Realme 3 में आपको 6.2-inch HD+ display 720 X 1520 pixels resolution मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन में 6.3-inch Full HD+ display 1080 X 2340 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है।

एलजी W30 vs रेडमी नोट 7s vs रियलमी 3 vs गैलेक्सी M20 प्रोसेसर/रैम

LG W30 में आपको 2.0GHz MediaTek Helio P22 octa-core SoC मिलता है तो वहीँ रेडमी फ़ोन की बात करें तो यह डिवाइस 14nm Qualcomm Snapdragon 660 AIE octa-core processor, 2.2 GHz के साथ आता है। रियलमी 12nm MediaTek Helio P70 octa-core processor, 2.1 GHz से लैस है तो वहीँ Galaxy M20 1.8 GHz के साथ 14nm Exynos 7904 octa-core processor के साथ आता है। अब अगर RAM की बात करें तो सभी डिवाइस 3GB/ 4GB RAM में आते हैं लेकिन LG डिवाइस केवल 3GB के साथ आता है।

एलजी W30 vs रेडमी नोट 7s vs रियलमी 3 vs गैलेक्सी M20 स्टोरेज/बैटरी

जहां LG W30 और Redmi Note 7s में आपको 4,000 mAH बैटरी मिलती है तो वहीँ बाकी दोनों फ़ोन्स में आपको इससे ज़्यादा बैटरी क्षमता मिलती है।  Realme 3 फ़ोन 4,230 mAh battery के साथ 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। सबसे बड़ी बैटरी Galaxy M20 में है जो कि 5,000 mAh है और यह  15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। LG W30 डिवाइस के अलावा बाकी सभी फ़ोन्स 32GB/ 64GB स्टोरेज और microSD कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं लेकिन LG W30 केवल 32GB स्टोरेज के साथ ही आता है और इसमें भी आपको microSD कार्ड सपोर्ट मिलता है।

एलजी W30 vs रेडमी नोट 7s vs रियलमी 3 vs गैलेक्सी M20 कैमरा

केवल LG डिवाइस में आपको 12MP+13MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीँ बाकी तीनों फ़ोन्स में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। Note 7s में 48MP+ 5MP, Realme 3 में 13MP+2MP और Galaxy M20 में 13MP+5MP कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको LG W30 में 16MP का सबसे बड़ा फ्रंट कैमरा मिलता है।  रेडमी और रियलमी 13 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। Galaxy M20 में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा in-display flash के साथ मिलता है।

एलजी W30 vs रेडमी नोट 7s vs रियलमी 3 vs गैलेक्सी M20 कनेक्टिविटी/ऑपरेटिंग सिस्टम

चारों ही फ़ोन्स में आपको 4G, VoLTE, WiFi 802.11a/b/g/n/ac, GPS, 3.5mm headphone jack, dual-SIM के ऑप्शंस मिलते हैं। वहीँ सभी फ़ोन्स मेँ आपको Android 9.0 आधारित OS मिलता है।  

एलजी W30 vs रेडमी नोट 7s vs रियलमी 3 vs गैलेक्सी M20 प्राइस

अब कीमत की बात करें तो सभी फ़ोन्स में 3GB + 32GB variant मौजूद है। इस वैरिएंट में आपको LG W30 9,999 रुपए में, रेडमी फ़ोन 10,999 रुपए में मिलता है। वहीँ Realme 3 की कीमत 8,999 रुपए है और Galaxy M20 आपको 9,990 रुपए की कीमत में मिलता है। इसके साथ ही 4GB + 64GB वैरिएंट में रेडमी फ़ोन आपको 12,999 रुपए में, Realme 3 फ़ोन 10,999 रुपए में और सैमसंग फ़ोन 11,990 रुपए में मिलता है।

Connect On :