हाल ही में Infinix ने अपने लेटेस्ट स्मीर्टफोन Hot 7 को भारत में एक बजट फ़ोन के तौर पर लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 4,000 एमएएच की बैटरी और 4 कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। वहीँ इस लेटेस्ट लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जून 2019 में Infinix Hot 7 Pro को लॉन्च किया था। Infinix Hot 7 Pro ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो Rs 10,000 की श्रेणी में 6GB रैम ऑफर करता है। ऐसे में आज हम इन दोनों ही फ़ोन्स के स्पेक्स, फीचर्स, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन सा स्मार्टफोन कितना बेहतर है।
लेटेस्ट लॉन्च Infinix Hot 7 की बात करें तो यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो 6.19 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.75:9 है। वहीँ Infinix Hot 7 Pro की बात करें तो यह भी 6.19 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 2.5D Curved Glass से लैस है। दोनों ही फ़ोन्स में आपको नौच मिलता है।
Infinix Hot 7 में आपको 2.39GHz octa-core MediaTek Helio P25 SoC के साथ 4GB RAM मिलता है जबकि Hot 7 Pro में आपको Helio P22 SoC 6GB RAM के साथ मिलता है।
स्टोरेज की बात करें तो Infinix Hot 7 में आपको 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है तो वहीँ Pro डिवाइस में आपको 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। दोनों ही फ़ोन्स में microSD card के इस्तेमाल से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Infinix Hot 7 और Pro, दोनों ही फ़ोन्स एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित XOS 5.0 पर काम काम करते हैं।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Infinix Hot 7 और Infinix Hot 7 Pro, दोनों में ही आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा में ऑटो सीन डिटेक्शन, AI HDR, AI ब्यूटी, AI बोकेह, नाईट, स्पोर्ट्स जैसे मोड्स भी मिल रहे हैं। साथ ही दोनों में फ्रंट में ड्यूल कैमरा है जो 13MP+ 2MP के साथ AI Portrait, AI Beauty mode में आते हैं।
दोनों ही इंफीनिक्स फ़ोन्स में आपको 4,000mAh बैटरी मिलती है। Infinix Hot 7 में आपको 36 घंटे का 4G talk time, 153 घंटे का music playback, 20 घंटे का video playback, 15 घंटे की Web surfing और लगभग 26 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है।
Infinix Hot 7 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है और फोन मिडनाईट ब्लैक और एक्वा ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। वहीँ हाल ही में लॉन्च Infinix Hot 7 की भारत में कीमत 7,999 रुपए है जिसमें आपको बेस वैरिएंट मिलता है और इस फ़ोन को 15 जुलाई से Flipkart पर सेल के लिए उतारा जायेगा।