Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro: जानें कौन है ज़्यादा दमदार

Updated on 13-Jun-2019

Huawei sub-brand, Honor, ने अपने लेटेस्ट Honor 20 series को हाल ही में लॉन्च कर दिया है। इसमें Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i smartphones शामिल हैं। Honor 20 और Honor 20 Pro कई फीचर्स के साथ आते हैं जिनमें पंच होल सेल्फी कैमरा, 4 रियर कैमरा दिया गया है। 

Honor 20 Pro को 39,999 रुपए की कीमत में रखा गया है जिसमें यूज़र्स को 8GB RAM/256GB मिलता है। वहीँ अब इसका सामना भारतीय मार्किट में वनप्लस के लेटेस्ट फ़ोन OnePlus 7 Pro से होगा। आज हम इन्हीं दोनों फ़ोन्स की तुलना करने वाले हैं और Honor 20 Pro बनाम OnePlus 7 Pro के बाद जानेंगे कि दोनों में क्या समानता और अंतर है। 

Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro:​ Display

Honor 20 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.26-inch full-HD+ display मिलती है और इसका रेसोल्यूशन 1080×2340 pixels है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीँ बात अगर OnePlus 7 Pro की करें तो इसमें आपको 6.67-inch Quad HD+ display 1440×3120 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। इसमें आपको Fluid AMOLED 90Hz curved display HDR10+ support के साथ मिलती है।

Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro:​ Processor

Honor 20 Pro में जहाँ आपको HiSilicon Kirin 980 SoC,Mali-G76 MP10 GPU के साथ मिलता है वहीँ चिपसेट में 7nm process का इस्तेमाल किया गया है। OnePlus 7 Pro की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 855 SoC, Adreno 640 GPU के साथ मिलता है। SoC में 7nm process का इस्तेमाल किया गया है।

Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro:​ Storage/OS

Honor 20 Pro में जहां 8GB RAM के साथ 256GB inbuilt storage मिलती है वहीँ OnePlus 7 Pro में 12GB RAM के साथ 256GB inbuilt storage मिलता है।  इसमें आप microSD card का इस्तेमाल कर स्टोरेज नहीं बढ़ा सकते यहीं जबकि Honor 20 Pro में आपको स्टोरेज बढ़ाने के लिए  microSD card की सुविधा दी गयी है। अब जहाँ Honor 20 Pro में Android 9.0 Pie Magic 2.1 UI के साथ आता है वहीँ OnePlus 7 Pro Android 9.0 (Pie) OxygenOS 9 पर रन करता है।

Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro:​ Camera

कैमरा की बात करें तो Honor 20 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-megapixel primary Sony IMX586 sensor है और f/1.8 lens के  साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 16-megapixel secondary sensor 17-degree super-wide-angle lens के साथ दिया गया है। इसका f/2.2 aperture है। वहीँ इसमें 8-megapixel tertiary depth-assisting sensor भी f/2.4 lens के साथ और एक 2-megapixel sensor f/2.4 macro lens के साथ दिया गया है। OnePlus 7 Pro में आपको 48-Megapixel primary sensor, एक 3x zoom 8-Megapixel telephoto lens और एक 16-Megapixel 117-degree field of view ultra-wide sensor मिलता है। इसके साथ ही आपको 16-Megapixel lens का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro:​ Battery

Honor 20 Pro में आपको 4,000mAh बैटरी मिलती है और यह 22.5W SuperCharge tech एक साथ आती है। वहीँ OnePlus 7 Pro में आपको 4000mAh बैटरी मिलती है जो 30W Wrap charge के साथ आती है और केवल 20 मिनट में ही 50% तक चार्ज कर देती है। 

Honor 20 Pro vs OnePlus 7 Pro:​ Price

अब अगर कीमत की बात आयी है तो आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च किये गए Honor 20 Pro को 39,999 रुपए में उतारा गया है जिसमें आपको 8GB RAM/256GB वैरिएंट मिलता है। वहीँ OnePlus 7 Pro की शुरूआती कीमत 48,999 रुपए है जिसमें आपको बेस वैरिएंट मिलता है और 12GB+ 256GB वैरिएंट की कीमत 57,999 रुपए है। 

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Connect On :