Asus 6Z vs OnePlus 7: आपके लिए कौन सा डिवाइस है बेहतर?

Asus 6Z vs OnePlus 7: आपके लिए कौन सा डिवाइस है बेहतर?

आसुस की तरफ से हाल ही में Asus 6Z को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि आसुस का यह स्मार्टफोन Asus 6Z मोटोराइज़्ड रोटेटिंग कैमरा के साथ पेश किया गया है और यही इसकी खासियत है।

यानी ये डिवाइस रियर और फ्रंट, दोनों ही कैमरा का काम करेगा। 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ Asus 6Z का सामना मार्किट में पहले से ही मौजूद OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 से होगा। ऐसे में कौन किसपर भारी पड़ेगा, इसके बारे में आज हम जानने वाले हैं। आज हम इन दोनों फ़ोन्स के स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि प्राइस और परफॉरमेंस के मामले में कौन ज़्यादा दमदार है। 

Asus 6Z vs OnePlus 7 Display

ड्यूल सिम के साथ Asus 6Z फोन में आपको 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) IPS स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है, और इसमें आपको स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92% दिया गया है। वहीँ OnePlus 7 में आपको 6.2-inch Full HD+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसे OnePlus 6T की तरह ही एक वाटरड्राप नौच से लैस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।

Asus 6Z Vs Oneplus 7 Processor /OS

Asus 6Z स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ आता है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ यूज़र्स तक पहुँचाया गया है। वहीँ Oneplus 7 की बात करें तो इसे भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है। अब अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Asus 6Z और Oneplus 7, दोनों ही फोंस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित हैं।

Asus 6Z Vs Oneplus 7 Storage

OnePlus 7 में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिरर ग्रे रंग में मिलता है। साथ ही इसके 8GB रैम और 256GB मॉडल को भीमिरर ग्रे रंग में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसका OnePlus 7 Red वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है।

Asus 6Z Vs Oneplus 7 Camera

Asus 6Z में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.79 है। यह डिवाइस ड्यूल LED फ़्लैश के  साथ आता है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। वहीँ OnePlus 7 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें भी आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर और एक 5MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है। इसमें भी Asus 6Z कैमरा के साथ आपको ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है। इसके अलावा Oneplus 7 फोन में आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है।

Asus 6Z Vs Oneplus 7 Battery

Asus 6Z में जहां आपको 5,000mAh की बैटरी मिल रही है, जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट इ साथ आती है वहीँ OnePlus 7 में आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। आसुस फ़ोन में ड्यूल स्पीकर, ड्यूल स्मार्ट एम्पलीफायर और 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल है।

Asus 6Z vs OnePlus 7 Price, Availability

Asus 6Z की कीमत की बात करें तो भारत में शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है जिसमें आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। वहीँ इसके 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। आप Asus 6Z की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 26 जून से शुरू होगी। Asus 6Z के मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट सिल्वर कलर वैरिएंट को उतारा गया है।

वहीँ OnePlus 7 की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 32,999 रुपये है जिसमें आपको 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 37,999 रुपये में मिलता है। इसका 6 जीबी रैम वैरिएंट आपको केवल मिरर ग्रे कलर में ही मिलता है और 8 जीबी रैम वैरिएंट को आप मिरर ग्रे और रेड कलर में खरीद सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 
Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo