Comio S1 Lite और Comio C2 Lite भारत में लॉन्च

Updated on 16-Feb-2018
HIGHLIGHTS

Comio S1 Lite की कीमत Rs. 7499 है, वहीँ Comio C2 Lite की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. दोनों ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

Comio ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस पेश किये हैं. Comio S1 Lite की कीमत Rs. 7499 है, वहीँ Comio C2 Lite की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. दोनों ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

Comio S1 Lite और C2 Lite मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर से लैस है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर चिपसेट है, जिसे पहले भी कई बजट फोंस में देखा गया है. Comio C2 Lite में 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है. वहीँ S1 Lite में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. दोनों ही डिवाइसेस 5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले से लैस है. यह एक HD रेजोल्यूशन डिस्प्ले है और यह दोनों ही फोन्स तीन रंगों में भी उपलब्ध है.  

Comio S1 Lite में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. वहीँ Comio C2 Lite में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. दोनों फोंस में प्लास्टिक बॉडी दी गई है और दोनों ही एंड्राइड नूगा पर काम करते हैं. Comio S1 Lite में 3050mAh की बैटरी और C2 Lite में 3900mAh की बैटरी मौजूद है. 

Connect On :