Comio इंडिया ने 3 किफायती स्मार्टफोन उतारे
Comio ने रिलायंस के साथ डेटा साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मुहैया कराया जाएगा.
चीनी कंपनी टॉपवाइज कम्यूनिकेशन की अनुषंगी कंपनी Comio इंडिया ने सोमवार को तीन किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे, जिनकी कीमत 6000 रुपये से 10,000 रुपये रखी गई है. नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी कंपनी टॉपवाइज कम्यूनिकेशन की अनुषंगी कंपनी Comio इंडिया ने सोमवार को तीन किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे, जिनकी कीमत 6000 रुपये से 10,000 रुपये रखी गई है.
Comio C1, C2 और S1 डिवाइसों की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये, 7,199 रुपये और 8,999 रुपये है.
Comio ने रिलायंस के साथ डेटा साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मुहैया कराया जाएगा.
Comio इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संजय कुमार कलिरोना ने बताया, "लांचिंग के बाद बेहद कम वक्त में ही हमने 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन्स लांच किया है. यह भारतीय बाजार को लेकर हमारे दीर्घकालिक विजन के अनुरूप है, जो मध्यम खंड के स्मार्टफोन श्रेणी के अगुआ बनने के हमारे लक्ष्य के करीब पहुंचाने में मदद करेगा."
ये तीनों डिवाइस क्वैडकोर 64 बिट मीडियाटेक चिपसेट पर आधारित हैं. इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी है और ये 4G एलटीई नेटवर्क सक्षम हैं.
Comio C1 में पांच इंच की HD IPS डिस्प्ले और आठ मेगापिक्सल का फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ पिछला कैमरा है, जबकि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
Comio C2 में शक्तिशाली बैटरी लगी है. इसका स्क्रीन पांच इंच का HD IPS डिस्प्ले है. इसका पिछला और अगला कैमरा आठ-आठ मेगापिक्सल का है. यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
Comio S1 में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 5.2 इंच का HD IPS डिस्प्ले, आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, दो GB रैम और 2,700 mAh की बैटरी है.