CMF Phone 1 VS iQOO Z9: प्राइस, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिजाइन की तुलना

Updated on 09-Aug-2024

CMF Phone 1 के लॉन्च होते ही बाजार में एक नया ही चलन चल पड़ा है, इस फोन को कंपनी ने अपने सबसे किफायती फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है, और यह फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस फोन के बैक पैनल को अपने आप ही चेंज कर सकते हैं। पुराने को हटाकर आप एक नए बैक पैनल को हटाकर आप नया लगा सकते हैं।

हालांकि, इसी बजट में आने वाले किसी फोन से इसकी तुलना करके देखा जाए तो CMF Phone 1 कैसा है? यह तो तभी पता चलने वाला है जब हम इसके सामने किसी अन्य फोन को रखें। इसी कारण आज हम iQOO Z9 के साथ इसकी तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर दोनों फोन्स में क्या अंतर है।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: प्राइस में क्या अंतर है?

CMF Phone 1 को भारत में 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल इसी कीमत में आता है। इसके उलट फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। हालांकि, इस समय फोन को बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषता CMF Phone 1 iQOO Z9
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन
रिफ्रेश रेट 1 – 120Hz अडैप्टिव 1 – 120Hz अडैप्टिव
रियर कैमरा 50MP वाइड (f/1.8), 2MP डेप्थ (f/2.4) 50MP वाइड (f/1.8), 2MP डेप्थ (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0) 16MP (f/2.0)
चिपसेट MediaTek Dimensity 7300 MediaTek Dimensity 7200
RAM 6GB, 8GB 8GB
स्टोरेज 128GB, 256GB 128GB, 256GB
बैटरी 5000 mAh 5000 mAh
चार्जिंग 33W वायर्ड 44W वायर्ड
वाटर/डस्ट रेजिस्टेंस डस्ट/वाटर-रेसिस्टेंट IP54 डस्ट/वाटर-रेसिस्टेंट
साइज़ 164 x 77 x 8.2 mm (6.46 x 3.03 x 0.32 in) 163.2 x 75.8 x 7.8 mm (6.43 x 2.98 x 0.31 in)
वजन 202g (6.95 ounces) 188g (6.63 ounces)
रंग Black, Orange, Light Green Brushed Green, Graphene Blue


iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन को इस समय 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ 19998 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, हालांकि इस प्राइस पर आपको कई डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे है। जिसके बाद फोन सस्ते में मिल सकता है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो आप इसे Amazon India से इस समय 21,998 रुपये में कई बैंक ऑफर और डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: डिजाइन और कलर ऑप्शन

CMF Phone 1 एक बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ आता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो सर्कुलर कटआउट में आता है। फोन के राइट साइड पर पावर बटन मौजूद है। इसके अलावा इसके लेफ्ट साइड पर आपको इसके वॉल्यूम रॉकर बटन्स मिलते हैं।

इस फोन का डिजाइन एक मॉड्यूलर डिजाइन है। इसका मतलब है कि आप इस फोन के बैक पैनल को चेंज कर सकते हैं, जैसे मैंने आपसे पहले भी कहा है, इसे आप अपने हाथों से भी कर सकते हैं। यह फोन कई कलर में मिलता है, इसे आप ऑरेंज, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर iQOO Z9 की बात की जाए तो यह फोन एक मॉड्यूलर डिजाइन में नहीं आता है। हालांकि देखने में यह फोन बेहतरीन लगता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप आपको मिलता है।, फोन के राइट साइड पर इस डिवाइस के पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन मिलते हैं। इस फोन को आप कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

  • CMF Phone 1 में एक नया ही मॉड्यूलर डिजाइन मिलता है।
  • जबकि iQOO Z9 एक परंपरागत डिजाइन में आता है।
  • डिजाइन को लेकर CMF Phone 1 ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: डिस्प्ले की तुलना

दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले एक जैसी ही हैं, दोनों फोन्स में AMOELD डिस्प्ले मिलती है। हालांकि CMF Phone 1 की डिस्प्ले पर आपको ज्यादा ब्राइटनेस मिलती है। दोनों का स्क्रीन साइज़ भी एक जैसा ही है। हालांकि iQOO Z9 में आपको CMF Phone 1 के मुकाबले स्लिम बेजल्स मिलते हैं।

  • CMF Phone 1 में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलती है।
  • हालांकि, iQOO Z9 में स्लिम बेजल्स मिलते हैं।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: कैमरा की तुलना

दोनों फोन्स में एक जैसा ही रियर और फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन्स में एक 50Mp का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन्स में 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है, इसमें 4K Video Recording की क्षमता भी मिलती है। फ्रन्ट पर दोनों ही फोन्स में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जो 4K Video Recording क्षमता से लैस है।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: परफॉरमेंस की तुलना

दोनों ही फोन्स के प्रोसेसर में अंतर नजर आता है, असल में दोनों ही फोन्स में एक पीढ़ी के प्रोसेसर का अंतर है। CMF Phone 1 में ग्राहकों के लिए Dimensity 7300 प्रोसेसर रखा गया है, इसके अलावा iQOO Z9 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है।

दोनों ही फोन्स में 8GB तक की रैम और 256GB की स्टॉरिज मिलती है। दोनों ही फोन्स में Android 14 के साथ अलग अलग स्किन का सपोर्ट मिलता है। CMF Phone 1 में Nothing OS मिलता है, वहीं iQOO Z9 में FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है।

CMF Phone 1 VS iQOO Z9: बैटरी की तुलना

दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि iQOO Z9 में आपको फ़ास्टर चार्जिंग क्षमता मिलती है। इस फोन में 44W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है, वहीं CMF Phone 1 में 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

निष्कर्ष

एक बात ध्यान में रखना जरूरी है कि कहीं न कहीं दोनों ही फोन्स के स्पेक्स एक दूसरे से मेल खाते हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों को अपने लिए एक सही डिवाइस को चुनना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस असमंजस में फंसे कि आपको इस समय कौन से फोन को खरीदना चाहिए।

ऐसे में आपको जरूरत आ खड़ी होती है, अगर आपको एक बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला फोन एक नया ही लुक और फ़ील के साथ चाहिए तो आप CMF Phone 1 के साथ जा सकते हैं। हालांकि अगर आपको एक परंपरागत डिजाइन वाला डिवाइस चाहिए तो आप iQOO Z9 के साथ जा सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :