Nothing के CMF की ओर से उसके पहले फोन को लॉन्च की पूरी तैयारी कर ली गई है। अब हम जानते है कि CMF Phone 1 को किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, देखने में आ रहा है कि फोन को किफायती दाम में ही भारत में एंट्री मिलने वाली है। कंपनी पहले ही फोन के लॉन्च कि टीज कर चुकी है, इस फोन को 8 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है। CMF Phone 1 के साथ साथ कंपनी CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को भी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के लगभग एक सप्ताह पहले ही इस फोन को लेकर अब बड़ी बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है।
अगर हम X पर जाने माने Tipster Yogesh Brar एक ट्वीट पर गौर करें तो जानकारी मिलती है कि CMF Phone 1 को एक 6.7-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर इल सकता है, इसके अलावा फोन में 6GB या 8GB रैम सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टॉरिज होने की भी संभावना है। इस स्टॉरिज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से बढ़ा भी सकते हैं। इसके लिए आपको माइक्रोएसडी कार्ड की जरूरत होने वाली है। फोन में इसका सपोर्ट भी मिलने वाला है।
अगर हम CMF Phone 1 के कैमरा पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, इस कैमरा में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक डेप्थ सेन्सर भी होने वाला है। इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी होने वाला है। फोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 5000mAh की बैटरी होने के भी आसार हैं। Phone 1 को एंड्रॉयड 14 पर आधारित NothingOS पर पेश किया जा सकता है।
आइए अब जानते है कि आखिर CMF Phone 1 का इंडिया में प्राइस क्या हो सकता है, वैसे हम आपको इसके बारे में पहले ही बात चुके हैं, हालांकि आइए एक बार फिर से CMF Phone 1 के प्राइस पर एक नजर डालते हैं।
अभी के लिए हम केवल इतना ही जानते है कि CMF Phone 1 को 20000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि फोन की कीमत 15,999 रुपये और 17,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इन्हें लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टिप्स्टर का कहना है कि यह प्राइस फोन का रीटेल प्राइस नहीं, बल्कि डिस्काउंट के बाद वाला प्राइस है। अब यह भी देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया जाता है।
यहाँ हम आपको बता चुके हैं कि CMF Phone 1 के प्राइस और इसके स्पेक्स केवल और केवल लीक और रुमर्स के आधार पर ही दर्ज किए गए हैं। आधिकारिक तौर पर फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन को 8 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा यह फोन बाजार में पहली दफा लॉन्च किया जा रहा है, ऐसे में ऐसा लग रहा है कि फोन मिड-रेंज में पेश किया जाए। अगर इस फोन को कम प्राइस में लॉन्च किया जाता है तो जाहिर है कि इस फोन के प्रतिद्वंदीयों के मुकाबले यह फोन अच्छा कर सकता है।