एक्सचेंज ऑफर सिर्फ कुछ चुनिंदा हैंडसेट्स पर ही मिलेगा. इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके फोन की कंडीशन और उसकी एज पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने क्रिसमस के मौके पर अपने स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स की घोषणा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ऑफर्स 21 से 23 दिसंबर तक ही जारी रहेगी. इस बारे में खुद कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है.
आपको जानकारी दे दें कि, एक्सचेंज ऑफर सिर्फ कुछ चुनिंदा हैंडसेट्स पर ही मिलेगा. इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके फोन की कंडीशन और उसकी एज पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.
जानकारी दे दें कि, यह डिस्काउंट ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट के ऐप पर ही मिल रहा है. इस डिस्काउंट के साथ ही फ्लिपकार्ट स्टैण्डर्ड चार्टर्ड और सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर भी 10 प्रतिशत तक का कैश बैक दे रहा है. इसके आलावा EMI सुविधा भी आपको मिलेगी.
फ्लिपकार्ट Mi 4 पर Rs. 6,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ऐसा ही ऑफर Mi 4i के 16GB वैरिएंट पर भी दिया गया है.
शाओमी की क्रिसमस सेल के तहत Mi 4 के 16GB वैरिएंट को जिसकी कीमत Rs. 14,999 है को Rs. 12,999 में ख़रीदा जा सकता है. वहीँ Mi 4i के 16GB वैरिएंट को जिसकी कीमत Rs. 11,999 है को Rs. 9,999 में ख़रीदा जा सकता है. है. साथ ही Mi Pad जिसकी कीमत Rs. 12,999 है Rs. 9,999 में मिल रहा है.