चेन्नई में लैंडलाइन कॉल्स एक हफ्ते के लिए मुफ्त

Updated on 04-Dec-2015
HIGHLIGHTS

इस बारे में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि, ‘‘चेन्नई सर्किल में लैंडलाइन कॉल्स एक सप्ताह के लिए मुफ्त होंगी. जिन फोन का बकाया नहीं चुकाया गया है उन्हें 15 दिन तक काटा नहीं जाएगा.

चेन्नई इनदिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ग्रस्त हो गया है और वहाँ लोगों का जीवन काफी बेहाल हो गया है. ऐसे मुश्किल वक़्त में चेन्नई सर्किल में लैंडलाइन कॉल्स को एक सप्ताह के लिए मुफ्त कर दिया गया है. इसके साथ ही ऐसे टेलीफोन जिनके बकाया का भुगतान नहीं हुआ है उनके कनेक्शन 15 दिन तक काटे नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.

इस बारे में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि, ‘‘चेन्नई सर्किल में लैंडलाइन कॉल्स एक सप्ताह के लिए मुफ्त होंगी. जिन फोन का बकाया नहीं चुकाया गया है उन्हें 15 दिन तक काटा नहीं जाएगा.

इसके साथ ही इस मामले पर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने जानकारी दी है कि वह अन्य BSNL मोबाइल फोन पर मुफ्त स्थानीय और STD कॉल्स की सुविधा देगी. साथ ही वह अपने प्रीपेड ग्राहकों को सात दिन के लिए 100MB डेटा मुफ्त देगी.

इससे पहले ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल पेटीएम ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई के लोगों की मदद के लिए मोबाइल को मुफ्त में रिचार्ज कराने की सुविधा दी है. इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की जिसमें Rs. 30 का न्यूनतम बैलेंस अपने खातों में डालने की पेशकश भी शामिल है. एयरटेल के साथ ही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने भी बाढ़ग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए ऐसी ही पेशकश की है.

गौरतलब हो कि, तमिलनाडु में बेमौसम की बारिश ने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसके कारण चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचिपुरम समेत तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :