digit zero1 awards

हवा में उड़ती है ये बाइक! आप भी बड़ी आसानी के साथ उड़ा सकते हैं इसे…

हवा में उड़ती है ये बाइक! आप भी बड़ी आसानी के साथ उड़ा सकते हैं इसे…
HIGHLIGHTS

रूस स्थित ड्रोन निर्माता होवरसर्फ ने क्वाडकॉप्टर ड्रोन और मोटरबाइक के जोड़ से एक नई होवरबाइक बनाई है. यह एक कार्यात्मक होवरबाइक है.

क्या अपने कभी सोचा है कि, आप जैसे अपनी बाइक को रोड पर चलते हैं उसी आसानी के साथ आप इसे हवा में भी उड़ा सकते हैं?

अब आपकी इस सोच को रूस स्थित ड्रोन निर्माता होवरसर्फ ने पूरा कर दिया है. दरअसल अब इस कंपनी ने क्वाडकॉप्टर ड्रोन और मोटरबाइक के जोड़ से एक नई होवरबाइक बनाई है. इस होवरबाइक को कंपनी ने स्कोर्पियन-3 का नाम दिया गया है. कंपनी ने इसमें एक सॉफ्टवेयर दिया है जो वेलोसिटी को कंट्रोल करता है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे बता दें कि, कंपनी इसे एक “सिंगल-सीट एयरक्राफ्ट” बता रही है, हालाँकि इसकी है एक होवरबाइक की तरह ही काम करता है. होवरसर्फ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, “स्कोर्पियन प्लेटफार्म एक सिंगल-सीट एयरक्राफ्ट है और इसमें हाई-टेक क्वाडकॉप्टर-बेस्ड सलूशन मौजूद है.” इसमें एक मोटरसाइकिल की सीट भी मौजूद है और यह क्वाडकॉप्टर ड्रोन रोटर्स से लैस है, जिन्हें इसमें आगे और पीछे दिया गया है. कंपनी का दावा है कि, इसे कोई भी बड़ी ही आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकता है. 

इसके साथ ही होवरसर्फ ने बताया है कि, यह मशीन “हवा के माध्यम से उड़ती है.” यह एक डर्ट बाइक की तरह दिखाई देती है और यह “हैवी-ड्यूटी सपोर्ट-यूटिलिटी” के साथ आती है. इसके साथ ही कंपनी के जेटपैक पर भी काम कर रही है.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo